वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है और सबकी नजर इस बात पर है कि वो कौन से टॉप 15 खिलाड़ी होंगे जो भारत में होने वाले इस टूर्नामेंट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार वनडे वर्ल्ड कप में कुछ खिलाड़ियों का खेलना पूरी तरह से तय लग रहा है जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, मो. शमी, मो. सिराज और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।
इनके अलावा अन्य कौन खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा होंगे उसके बारे में तस्वीर तभी साफ होगी जब टीम का ऐलान किया जाएगा। वनडे वर्ल्ड कप को लेकर अब क्रिकेट एक्सपर्ट ने अपनी राय देनी शुरू कर दी है और पूर्व भारतीय क्रिकेटर मो. कैफ ने भी वर्ल्ड कप के बारे में अपनी राय रखी और विराट कोहली इसके लिए कितने अहम होंगे इसके बारे में बताया।
भारत के लिए वर्ल्ड कप में की प्लेयर होंगे विराट कोहली
मो. कैफ ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की प्लेयर साबित होंगे और उनका फॉर्म भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। कैफ ने साफ तौर पर कहा कि इस वनडे वर्ल्ड कप के लिए कोहली का बल्ला चलना टीम के लिए हित में रहेगा।
आपको बता दें कि विराट कोहली अब फॉर्म में आ चुके हैं और हाल ही में उन्होंने वेस्टइंडीज के दौरे पर अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का 76वां शतक लगाया था। हालांकि उन्हें वनडे सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिल सका। पहले मैच में वो बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे और दूसरे व तीसरे मैच में वो प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे और टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीता।
विराट कोहली की बात करें को वो वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से अब तक भारत के लिए वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 1612 रन बनाए हैं जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल हैं जिन्होंने 1421 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शिखर धवन हैं जिन्होंने 1313 रन बनाए थे और चौथे स्थान पर 1282 रन के साथ केएल राहुल चौथे स्थान पर हैं।