IPL 2018 में रविवार को विराट कोहली की टीम आरसीबी और दिनेश कार्तिक की केकेआर के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा। बैंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में विराट कोहली ने नाबाद 68 रनों की पारी के दम पर अपनी टीम का स्कोर 175 रन तक पहुंचाया था लेकिन कोलकाता के क्रिस लिन (नाबाद 62) ने उनकी पारी को बेकार कर दिया। कोलकाता ने 19.1 ओवर में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली। इस हार के साथ ही आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर संशय की स्थिति बन गई है। मैच हाथ से जाने के बाद विराट कोहली अपनी टीम पर जमकर बरसे। प्रसेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने कहा कि हम ने जिस तरह की घटिया फील्डिंग की उससे हम जीत के काबिल ही नहीं थे। विराट ने कहा कि आज हमने बेहद घटिया फील्डिंग की जिसका परिणाम आपके सामने है। बता दें कि इस मुकाबले में पहले ओवर से ही आरसीबी के खिलाड़ियों की लचर फील्डिंग शुरू हो गई। अकेले सुनील नरैन को आरसीबी के फील्डर्स ने 4 जीवनदान दिये। ये सारे कैच ऐसे थे जिन्हें पकड़ा जा सकता था। सिर्फ नरैन ही क्यों आरसीबी से मैच छीनने वाले क्रिस लिन का भी कैच छोड़ा गया।

विराट कोली ने अपनी टीम की इस घटिया फील्डिंग को लेकर कहा कि, ‘हमें गेंद से डरना नहीं होगा बल्कि खुद को इस काबिल बनाना होगा कि हम किसी भी हाल में रन ना जाने दें या फिर कैच ही छूटे। हमने जो आज किया उससे बाहर निकला होगा किसी भी हाल में।’ कप्तान ने ये भी कहा कि, ‘हम हर बार अच्छी बल्लेबाजी करते हैं। 175 रनों का टार्गेट अच्छा खासा था। लेकिन अपनी फील्डिंग के चलते हमने ये मैच गंवा दिया।’

18.5वें ओवर में विराट कोहली ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक का एक शानदार कैच लपका। इस कैच से जहां पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा वहीं विराट ने थोड़ी भी खुशी नहीं दिखाई। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर विराट ने कहा- ‘हम सभी 11 खिलाड़ियों को फील्ड पर चुस्ती दिखानी चाहिए थी जिससे हम मिलकर खुशी मनाते। लेकिन हम वैसा नहीं कर पाए। जहां पर सिर्फ एक रन की गुंजाइश थी वहां हमने बाउंड्रीज़ दी। इस तरह की फील्डिंग हम किसी हाल में एफोर्ड नहीं कर सकते।’

इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट ने अपना 33वां अर्धशतक जड़ा। विराट ने 44 गेंदों पर नाबाद 68 रनों की अपनी बेहतरीन पारी में 3 छक्के और 5 चौके जड़े। कोलकाता ने बैंगलोर को इस टूर्नामेंट में उनकी पांचवीं शिकस्त दी। अब अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे अपने आने वाले 7 मैचों में से 6 किसी भी हाल में जीतने होंगे।