टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली लॉकडाउन में सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय हैं। कभी लोगों से इसका पालन करने की अपील की तो कभी कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में ताली बजाई। यहां तक कि एक बार तो पत्नी अनुष्का शर्मा स्टेडियम का अनुभव देने के लिए उनसे चौके की मांग कर रही थीं। भारतीय कप्तान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रनिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। लॉकडाउन में यह पहला मौका है जब कोहली रनिंग करते नजर आए हैं।
विराट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘‘काम में खुद को लगाना जीवन का एक तरीका है और इसके लिए किसी पेशे की आवश्यकता नहीं है। चुनना आपको है।’’ कोहली के इस वीडियो को 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 58.5 मिलियन फॉलोवर हैं। कोहली के इस वीडियो पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने कमेंट किया है। उनमें मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, ऋद्धिमान साहा और उमेश यादव हैं। पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने भी कमेंट किया।
शमी ने कमेंट बॉक्स में लिखा, ‘‘मस्त भाई लगे रहो।’’ इस पर कोहली ने कहा- थैंक्स लाला। वहीं, प्रवीण कुमार ने लिखा- पावर। उमेश, साहा और कुलदीप ने कमेंट में इमोजी भेजा। टीम इंडिया के खिलाड़ी लगभग दो महीने से मैदान पर नहीं उतरे हैं। माना जा रहा है कि उनके अभ्यास के लिए बीसीसीआई जल्द ही एक जगह का फैसला कर लेगी। उसे आइसोलेशन कैंप में बदला जाएगा।
दरअसल, बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) अभ्यास के लिए अच्छी तरह से तैयार है, लेकिन शहर में अभी भी कोरोना के कई पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। बोर्ड के प्लान के मुताबिक, खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और अन्य कर्माचारियों को को सैनिटाइज्ड जगह पर रखा जाएगा। इसके साथ ही बोर्ड बेंगलुरु के अलावा एक जगह की तलाश कर रहा है जिसे केंद्र सरकार ने सुरक्षित करार दिया हो। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज कोरोनावायरस के कारण रद्द हो गई थी।