मुंबई। उदीयमान बल्लेबाज के एल राहुल और लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को आस्ट्रेलिया दौरे के लिये भारत की 19 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी चोट के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। सुरेश रैना की टेस्ट टीम में वापसी हुई है जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा को भी टीम में जगह मिली है। चयन समिति की बैठक के बाद आज यहां टीम का ऐलान किया गया।
चयनकर्ताओं ने युवाओं को तरजीह दी है लिहाजा गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को जगह नहीं मिल सकी है।
हाथ में चोट के कारण धोनी चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहा पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। उनकी जगह विराट कोहली कप्तानी करेंगे।
पटेल ने एक बयान में कहा,‘‘विराट कोहली चार दिसंबर से ब्रिसबेन में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में भारत के कप्तान होंगे। एम एस धोनी को आराम दिया गया है ताकि वह पूरी तरह फिट हो सके। वह दूसरे टेस्ट में टीम से जुड़ेंगे और श्रृंखला के बाकी मैचों में कप्तानी करेंगे।’’
चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता (13 नवंबर) और रांची (16 नवंबर) में होने वाले आखिरी दो वनडे के लिये भी टीम का ऐलान किया।
फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज शिखर धवन और हरफनमौला रव्रिंद जडेजा को आराम दिया गया है जबकि रिधिमान साहा की टीम से छुट्टी हो गई है। धवन की जगह रोहित शर्मा ने वापसी की है जबकि साहा की जगह रॉबिन उथप्पा लेंगे। घायल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा की जगह विनय कुमार को शामिल किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिये टीम में कोई सरप्राइज नहीं है चूंकि घरेलू क्रिकेट में उम्दा प्रदर्शन करने वाले राहुल के नाम की अटकलें लंबे समय से लगाई जा रही थी।
कर्नाटक के 22 वर्षीय बल्लेबाज राहुल ने पिछले रणजी सत्र में 1035 रन बनाये थे और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में केदार जाधव के बाद दूसरे स्थान पर रहे। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 185 और 130 की पारियां खेली। राहुल भारत ए टीम के साथ आस्ट्रेलिया दौरे पर भी गए थे।
भारत के लिये टी20 मैच खेल चुके कर्ण ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिये उम्दा गेंदबाजी की थी। उन्होंने 13 मैचों में 11 विकेट चटकाये थे।
नमन ओझा ने भी घरेलू सर्किट पर बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने लगातार चार शतक जमाये जिनमें से तीन आस्ट्रेलिया में थे। रैना के लिये भी यह वापसी की श्रृंखला होगी जो वनडे टीम के नियमित सदस्य हैं लेकिन टेस्ट में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये।
टीम में पांच विशेषज्ञ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, वरुण आरोन होंगे लेकिन ईशांत, वरुण और शमी चोटों से जूझ रहे हैं।
भारत को ब्रिसबेन, एडीलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (तीन से सात जनवरी) में बाकी तीन मैच होंगे।
टीमें :
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट श्रृंखला के लिये :
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, मुरली विजय, के एल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, रिधिमान साहा, नमन ओझा, आर अश्विन, कर्ण शर्मा, रव्रिंद जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, वरुण आरोन।
श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो वनडे के लिये:
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा, अक्षर पटेल, कर्ण शर्मा, आर अश्विन, उमेश यादव, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, विनय कुमार और केदार जाधव ।
(भाषा)