साल 2019 के पूरे होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। एक जनवरी 2020 से हम न सिर्फ अगले दशक में प्रवेश करेंगे, बल्कि क्रिकेट के लिहाज से भी वह काफी खास रहने वाला है। अगले साल आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप (ICC Men’s T20 World Cup 2020) खेला जाना है। 2010 के दशक यानी एक जनवरी 2010 से दिसंबर 2019 के दौरान भारतीय क्रिकेट ने नई ऊंचाइयां छुईं। महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के लिए भी यह दशक काफी खास रहा।

धोनी ने जहां टीम इंडिया को दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप दिलाया, वहीं कोहली की अगुआई में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज पर कब्जा किया। शायद यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) कोहली की लीडरशिप क्वालिटी की कायल है और उसने अपनी दशक की चुनी टेस्ट टीम की कमान सौंपी है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में विराट कोहली इकलौते भारतीय हैं। इस दशक की शुरुआत के समय राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सचिन तेंदुलकर जैसे अन्य बड़े खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिेकेट को अलविदा कह दिया था। ऐसे समय में विराट कोहली ने टीम इंडिया के निर्बाध ट्रैन्जिशन (परिवर्तन) में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। मौजूदा समय में वे दुनिया के नंबर वन टेस्ट और वनडे बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया भी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में तीन साल से ज्यादा समय से शीर्ष पर काबिज है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में इंग्लैंड के चार खिलाड़ियों को चुना गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 3 खिलाड़ी ही जगह बना पाए हैं। ये हैं डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ और नाथन लियोन। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के दो और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन भी जगह बनाने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड के जिन चार खिलाड़ियों को चुना गया है, उसमें उसके पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स और जेम्स एंडरसन शामिल हैं। बता दें कि इंग्लैंड को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन में बेन स्टोक्स का बहुत बड़ा हाथ रहा है।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), एलिस्टर कुक, डेविड वार्नर, केन विलियम्स, स्टीव स्मिथ, एबी डिविलियर्स, बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लियोन, जेम्स एंडरसन।