विराट कोहली ने 11 साल पहले आज ही के दिन यानी 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उनका पहला टेस्ट मैच किंग्सटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ था। कोहली ने उस मैच की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 15 रन बनाए थे। तब से अब तक भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली 101 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की 171 पारियों में 49.95 के औसत से 8043 रन बनाए हैं। इसमें उनके 27 शतक और 28 अर्धशतक भी शामिल हैं। कोहली के टेस्ट में 7 दोहरे शतक हैं।
विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन है। दिल्ली में 5 नवंबर 1988 को जन्में विराट कोहली ने डेब्यू की 11वीं सालगिरह पर टेस्ट क्रिकेट में अपनी उपलब्धियों और यादों को शेयर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। कोहली ने अपने ट्विटर पोस्ट पर रेड-बॉल क्रिकेट के 11 साल पूरे होने का जश्न मनाते हुए लिखा, ‘समय गुजर जाता है।’
विराट कोहली के अलावा 20 जून 2011 को टेस्ट क्रिकेट में अभिनव मुकुंद और तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भी अपना डेब्यू किया। यही नहीं, 20 जून 1996 को सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने भी टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था। खास यह है कि इनमें से तीन (गांगुली, द्रविड़ और कोहली) ने भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभाली।
कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वह लैपटॉप को ऑन करते दिख रहे हैं। लैपटॉप पर कई फोल्डर है, जिसमें टेस्ट नाम का भी एक फोल्डर है। कोहली उस फोल्डर पर क्लिक करते हैं। उसके बाद कोहली की टेस्ट से जुड़ी स्मृतियां दिखने लगती हैं। कोहली ने वीडियो में टेस्ट करियर के कुछ यादगार पलों को याद किया है।
विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। नीचे आप भी उस वीडियो को देख सकते हैं।
इससे साल जनवरी में विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज गंवाने के बाद क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारत के कप्तान के रूप में अपनी भूमिका से हट गए थे। विराट कोहली ने 68 टेस्ट में भारत की कप्तानी की। इसमें टीम इंडिया ने 40 में जीत हासिल की और 17 में हार झेली।
विराट कोहली को 2014 के अंत में टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। उन्हें एमएस धोनी की जगह भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था। विराट कोहली टीम इंडिया के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने। वह सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान हैं।