आप मौजूदा दौर में क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में अगर विराट कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो वह आपको टॉप पर ही नजर आएंगे। टेस्ट, वनडे या फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट हो विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से इन सभी प्रारूपों में खास स्थान बना रखा है और जब आप रिकॉर्ड खंगालेंगे तो फिर कोहली को आप हर जगह किसी ना किसी स्थान पर जरूर पाएंगे। इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली ना सिर्फ भारत बल्कि वर्ल्ड क्रिकेट की धरोहर हैं, लेकिन खिलाड़ी के जीवन में ऐसा पल आता है जब उसे खेल को अलविदा कहना पड़ता है। विराट कोहली भी अब उम्र की उस पड़ाव पर आते जा रहे हैं जहां उन्हें भी इस खेल को अलविदा कहना ही होगा।

कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खत्म होने की कगार पर

इसमें कोई शक नहीं है कि विराट कोहली का बीच में कुछ खराब फेज आया था, लेकिन उसके बाद उन्होंने जैसी वापसी की वह मिसाल बन गई और इन दिनों वह क्रिकेट के हर पारूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से लगातार भारत के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, लेकिन इसके बाद से एकदम से उनका इस प्रारूप में नहीं खेलना चौंकाता जरूर है।

इसके पीछे कुछ वजह हो सकती है और वह यह कि कोहली शायद युवाओं को मौका देने की सोच में विश्वास रखते हैं और क्रिकेट की अधिकता भी एक वजह बन सकती है। अब हालात यह बन रहे हैं कि उनके इस प्रारूप में लगातार नहीं खेलने की वजह से वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे या नहीं इस पर भी सस्पेंस बन गया है तो क्या मान लिया जाए कि विराट कोहली का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अब खत्म होने की कगार पर है।

विराट कोहली अब अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे या नहीं इसे लेकर उथल-पुथल मची हुई है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सेलेक्टर्स इस प्रारूप में उनके भविष्य पर चर्चा करेंगे। स्पोर्ट्स तक के मुताबिक अभी यह निश्चित नहीं है कि विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे या नहीं तो वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे।

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को इस प्रारूप से एकदम से कट करना मुश्किल है, लेकिन प्रबंधन उनसे बात करेगा और फिर अंतिम फैसला लिया जाएगा। वहीं रोहित शर्मा अगर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलेंगे तो वह टीम की कप्तानी करेंगे। फिलहाल इस पर अंतिम फैसला लिया जाना बाकी है, लेकिन जिस तरह से टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों की एंट्री हुई है और वह प्रदर्शन कर रहे हैं उसके बाद विराट कोहली के लिए भी फिलहाल टीम में जगह बनती नहीं दिख रही है।

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने भारत के लिए 115 मैचों में 4008 रन बनाए हैं। इन मैचों में उनका औसत 52.74 है और स्ट्राइक रेट 137.97 का रहा है। इस प्रारूप में उन्होंने एक शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 122 रन है। उन्होंने इस प्रारूप में 50 कैच लिए हैं और 15 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीता है।