भारत-वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा और सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में भी अपने नाम एक विश्व रिकॉर्ड दर्ज करा लिया है।

कोहली ने इस मुकाबले में 19 रनों की ही पारी खेली लेकिन वो टी20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ नंबर वन हो गए हैं। इस मैच से पहले कोहली उपकप्तान रोहित शर्मा से सिर्फ तीन रन पीछे थे। रोहित शर्मा ने जेसन होल्डर की गेंद पर आउट होने से पहले 15 रन बनाए। जब विराट बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें रोहित का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 18 रन की जरूरत थी। विराट 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें केसरिक विलियम्स की गेंद पर लेंडल सिमंस ने कैच आउट किया।

इस लिस्ट में रोहित शर्मा 2562 रनों के साथ दूसरे तो न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल 2436 रनों के साथ तीसरे और पाकिस्तान के शोएब मलिक चौथे स्थान पर हैं। इस मुकाबले की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिवम दूबे के 54 और पंत की 33 रनों की पारी के बदौलत विंडीज को जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में उतरी विंडीज ने सिमंस की ताबड़तोड़ 7 और लुइस के 40 रनों के चलते इस मैच को 8 विकेट से जीत लिया। अब इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा।