दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला भारत-वेस्टइंडीज के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है। इस सीरीज में 1-0 से आगे है। इस दौरे पर टीम इंडिया ने अपना दमदार प्रदर्शन तो दिखाया ही है साथ ही सभी फैंस का का अपनी दरियादिली से दिल भी जीता है। फैंस की बात हो तो विराट कोहली का कोई जवाब ही नहीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। ऐसा ही एक वाकया देखने को मिला इस मैदान पर भी। इसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

ये वीडियो सबीना पार्क का ही है। इसमें टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली फैंस के साथ वक्त बिताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विराट कोहली फैन्स से बात करते हुए, मुस्कुराते हुए और ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो फैन्स को भी खासा पसंद आ रहा है। फैंस के साथ विराट की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रहती हैं। वो अपने फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं।

 

इस सीरीज पर टीम इंडिया ने धमकेदार प्रदर्शन किया है। टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी क्लीन स्विप की थी। इसके बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी भारत ने 318 रनों से जीत दर्ज की थी। वहीं, विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने वनडे सीरीज में दो लगातार शतक जड़े थे। इस मैच में भी विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 264 रन है।