न्यूजीलैंड दौरे पर गई टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में तो जीत हासिल की। लेकिन, इसके बाद वनडे औ टेस्ट सीरीज में उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इसकी सबसे बड़ी वजह थी विराट कोहली के बल्ले का खामोश रहना। कप्तान कोहली टेस्ट मैच की 4 पारियों में कुल 38 रन ही बना सके। इस प्रदर्शन के बाद कोहली की तकनीक और उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। माना जा रहा है कि कोहली अपने करियर के बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने विराट के आलोचकों को करारा जवाब दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा कि कई सारे लोग इस वक्त विराट कोहली की टेकनीक के बारे में बात कर रहे हैं। उन्होंने 70 सेंचुरी ठोकी हैं, आप उनकी टेकनीक पर कैसे सवाल खड़े कर सकते हैं।
इंजमाम ने कहा कि कई बार खिलाड़ी बुरे दौर से गुजरता है। कई बार होता है कि तमाम जतन करने के बाद भी रन नहीं बनते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अगर विराट को सुझाव दूं तो कहूंगा कि बस वह इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचें। यह वक्त गुजर जाएगा। इस दिग्गज ने कहा कि बड़े खिलाड़ी मन से मजबूत होते हैं।
वह शानदार वापसी करते हैं। बस मेरा इतना ही कहना है कि आखिर विराट की तकनीक में अगर कमी है तो फिर इस तकनीक से उसने इतने रन कैसे बना लिए। बता दें कि विराट कोहली ने न्यूजीलैंड दौरे पर खेली कुल 11 पारियों में 218 रन बनाए।

