World Cup 2019, Virat Kohli, Ind vs Aus: इंग्लैंड में हो रहे क्रिकेट के सबसे बड़े मुकाबले वर्ल्ड कप 2019 में एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। हर टीम जीत के साथ इस सफर में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने खेल से ज्यादा इस विश्वकप में अपनी खेलभावना से फैंस के दिल में अपनी जगह बना रहे हैं। इस लिस्ट में एक नाम जुड़ गया है भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच में अपने बल्ले और कप्तानी से तो जलवा दिखाया ही साथ ही उन्होंने मैदान में कुछ ऐसा भी किया जिसे देखकर हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है। दरअसल, मैच के दौरान भारतीय दर्शक ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने लगे तो विराट इस खिलाड़ी के समर्थन में उतर आए और उन्होंने दर्शकों से ऐसा न करने की अपील की। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ के आरोपों के चलते करीब एक साल तक टीम से बाहर रहे थे और इस वर्ल्ड कप में उनकी वापसी ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुई है। हालांकि अक्सर मैदान में उन्हें दर्शकों की हूटिंग का शिकार होना पड़ता है इसकी एक झलक रविवार को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में भी देखने को मिली। मैच के दौरान दर्शकों ने स्मिथ को ‘धोखेबाज, धोखेबाज’ कहना शुरू कर दिया। उस वक़्त विराट कोहली क्रीज़ पर थे और जब उन्होंने यह देखा तो उन्होंने वहीं से इशारा करके कहा कि वे स्टीव स्मिथ का ताली बजाकर सम्मान करें. ख़ुद आईसीसी ने यह वीडियो ट्वीट करके विराट कोहली की प्रशंसा की है।
With India fans giving Steve Smith a tough time fielding in the deep, @imVkohli suggested they applaud the Australian instead.
Absolute class #SpiritOfCricket #ViratKohli pic.twitter.com/mmkLoedxjr
— ICC (@ICC) June 9, 2019
इस मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन के शतक और विराट कोहली की शानदार 82 रनों की पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 353 रनों की विराट लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में अपने शुरुआती दो मैच जीतकर पहुंची ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उनकी पारी बाद के ओवरो में लड़खड़ा गई जिसके चलते भारत ने ये मैच 36 रनों से जीत लिया। भारत ने इस विश्वकप में खेले गए अब तक के अपने दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है। इस टीम का तीसरा मुकाबला 13 जून को बांग्लादेश के साथ होना है।