India vs Australia ODI series: विराट कोहली की मैदान पर लंबे वक्त से बाद वापसी हुई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों मैचों में शून्य पर आउट होने वाले कोहली की फॉर्म को लेकर कई तरह की बातें चल रही है, लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि उन्हें अपनी लय और फॉर्म को वापस पाने के लिए ज्यादा मैच खेलने के तरीके खोजने होंगे।
कोहली को श्रेयस अय्यर से सीखने की जरूरत
कोहली की खराब फॉर्म पर बात करते हुए कैफ ने सुझाव दिया कि उन्हें श्रेयस अय्यर से सीखना चाहिए जिन्होंने इंडिया ए के लिए मैच खेलकर अपनी निरंतरता बनाए रखी है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कैफ ने बताया कि कैसे खेल का समय और मानसिक तैयारी खासकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लंबे ब्रेक के बाद फॉर्म बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कैफ ने कहा कि मैं हाल ही में श्रेयस अय्यर से मिला था और मैंने उनसे उनके स्टांस और लय के बारे में पूछा। चूंकि वह लाल गेंद वाले क्रिकेट से ब्रेक लेने और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा नहीं लेने के बाद फिलहाल सिर्फ वनडे खेल रहे हैं इसलिए मैं समझना चाहता था कि वह अभी भी इतनी सहजता से कैसे खेल पाते हैं। वह मानसिक रूप से पूरी तरह से तैयार हैं, अपने खेल को अच्छी तरह से जानते हैं और उन्होंने अपने दिमाग को भी अच्छी तरह से ढाल लिया है। वह इंडिया ए के मैचों में भी खेले हैं और इसलिए मेरा कहना है कि विराट और रोहित को भी ऐसा ही करने पर विचार करना चाहिए।
मोहम्मद कैफ ने आगे कहा कि श्रेयस अय्यर की सहजता सक्रिय रहने से आती है। वह कभी भी लय से बाहर नहीं दिखते जबकि विराट इस समय लय में नहीं हैं। विराट इस समय अस्थिर दिख रहे हैं जबकि अय्यर नियमित रूप से खेल रहे हैं और यह उनके खेल में साफ दिखाई देता है। विराट कोहली को श्रेयस अय्यर से प्रेरणा लेने की जरूरत है जिससे कि वो ज्यादा से ज्यादा खेलकर सक्रिय रहें।
