बांग्लादेश के साथ टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेलने के लिए टीम इंडिया कोलकाता पहुंच चुकी है। ईडन गार्डंस के मैदान पर पहली बार दोनों टीमें गुलाबी गेंद के साथ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है। ये मुकाबला तो दोनों टीमों के लिए ऐतिहासिक है ही लेकिन भारतीय फैंस और टीम के लिए एक और मायने में शानदार होने वाला है। दरअसल, टीम के स्टार खिलाड़ी और विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी इस मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद कप्तान कोहली ने एक फोटो डालकर इस बात की जानकारी दी है जिसपर यूजर्स इस बात की पुष्टि कर रहे हैं।
Crime Partner के साथ डाली फोटोः टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आज यानी कि 20 नवंबर को ट्विटर पर एक फोटो शेयर की जिसका कैप्शन उन्होंने लिखा कि Crime Partner,बाउंड्री से खिलाड़ी के हांथ से दो रन चुरा लेते हैं। बताइए कौन है। इस तस्वीर को देखकर आप आसानी से कह सकते हैं कि ये कोई और नहीं बल्कि महेंद्र सिंह धोनी हैं। इस तस्वीर के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है।
stadium mein dhindhora pitwa do cheeku, teeno ICC trophies ka vijeta, indian team ka star wicket keeper aur @GautamGambhir ka worst nightmare , Mahendra Singh Dhoni laut aaya hai. pic.twitter.com/oWW66EPRmK
— Aayush Dubey (@_HarshitDubey) November 20, 2019
Pant on seeing this tweet pic.twitter.com/wjh24M86DL
— Snehil (@Snehilverman) November 20, 2019
I think Dhoni will be back for WI series. team announcement tomorrow.
— Awarapan (@KingmakerOne1) November 20, 2019
एक यूजर ने विराट के सवाल का जवाब देते हुए धोनी का एक वाडियो शेयर करते हुए लिखा कि यह वो खिलाड़ी है जिसने हमें दो विश्वकप जिताए हैं। वहीं, कुछ यूजर तो इसे धोनी की टीम में वापसी का संकेत भी बता रहे हैं। आयुष नामक एक यूजर ने लिखा कि चीकू भईया स्टेडियम में ढिंढोरा पिटवा तीनों आईसीसी ट्रॉफी के विजेता, इंडियन टीम के स्टार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी लौट आया है। बता दें कि कल यानी कि 21 नवंबर को वेस्टइंडीज के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर टीम का ऐलान भी होना है। ऐसे में फैंस को धोनी की वापसी का इंतजार है, जिन्होंने विश्वकप 2019 के बाद से एक भी मैच नहीं खेला है।
वहीं, बांग्लादेश के साथ खेली जा रही सीरीज की बात करें तो भारत ने 2-1 से टी20 सीरीज अपने नाम की थी। वहीं इंदौर में हुए पहले टेस्ट मैच में भी भारत ने पारी और 130 रनों से जीत दर्ज की। अब देखना होगा कि आखिर पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया कैसा प्रदर्शन करती है।
