विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में उतरते ही सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं इस मैच में 42 रन बनाते ही वह दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। इतना ही नहीं उन्होंने सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड ध्वस्त किया।
अब वह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे बल्लेबाज हैं। वहीं वह सबसे तेज 28 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 624 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। जबकि सचिन ने 644 पारियों में 28 हजार इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।
IND vs NZ: विराट कोहली वडोदरा में उतरते ही निकले सौरव गांगुली से आगे, टॉप 5 में हुई किंग की एंट्री
विराट कोहली ने अपने 557वें इंटरनेशनल मैच में 28 हजार रन पूरे किए और 42 रन बनाते ही कुमार संगकारा के इंटरनेशनल रनों के आंकड़े से आगे निकल गए। कुमार संगकारा के नाम 28016 इंटरनेशनल रन दर्ज हैं। विराट अब सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते हैं। टी20 और टेस्ट से वह रिटायरमेंट ले चुके हैं। विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच की 210 पारी में 9230 रन बनाए थे।
वहीं टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 125 मैचों की 117 पारियों में 4188 रन हैं। विराट के नाम टेस्ट में 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने एक शतक और 38 अर्धशतक लगाए। वनडे क्रिकेट में यह उनका 309वां मुकाबला है। उनके नाम अभी तक इस मैच से पहले 53 शतक और 76 अर्धशतक एकदिवसीय फॉर्मेट में दर्ज हैं। उन्होंने इस मैच में अपना 77वां अर्धशतक लगाया।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- सचिन तेंदुलकर: 34357 रन (664 मैच, 782 पारी)
- विराट कोहली: 28017 रन* (557 मैच, 624 पारी)
- कुमार संगकारा: 28016 रन (594 मैच, 666 पारी)
- रिकी पोंटिंग: 27483 रन (560 मैच, 668 पारी)
- महेला जयवर्धने: 25957 रन (652 मैच, 725 पारी)
विराट का लगातार 5वां फिफ्टी प्लस स्कोर
विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी हुई और पहले दो वनडे में उनका खाता नहीं खुला था। उसके बाद तीसरे वनडे से जो रफ्तार उन्होंने पकड़ी वो थम नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे में विराट ने 74 नाबाद रन बनाए। उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले दोनों वनडे में शतक लगाए और 135 व 102 रन की पारियां खेलीं। फिर तीसरे वनडे में वह 65 रन पर नाबाद रहे। इस मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने पचासा पूरा किया और वनडे इंटरनेशनल में लगातार पांचवां फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया।
