वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सीजन भारत की हार के लिए तो याद किया ही जाएगा, लेकिन इस सीजन को विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के लिए भी याद किया जाएगा। इस सीजन का समापन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए किया और वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किया।

कोहली के बल्ले से इस सीजन में सबसे ज्यादा 765 रन निकले और वह इस टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज और स्पिनर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में कुल 597 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे।

कोहली ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 3 शतक और 6 अर्धशतक की मदद से कुल 765 रन बनाए जिसमें से उन्होंने तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए 449 रन बनाए। इस वर्ल्ड कप में वह तेज गेंदबाजों का सामना करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे जिन्होंने 371 रन पेसर्स का सामना करते हुए बनाया। तीसरे नंबर पर इस लिस्ट में क्विंटन डिकॉक का नाम आया जिन्होंने तेज गेंदबाजों की गेंदों पर 348 रन का स्कोर बनाया।

पेस के विरुद्ध वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

449 रन -विराट कोहली
371 रन – रोहित शर्मा
348 रन – क्विंटन डिकॉक

स्पिनर्स के खिलाफ भी कोहली ने बनाए सबसे ज्यादा रन

वर्ल्ड कप 2023 में सिर्फ तेज गेंदबाजों के खिलाफ ही नहीं स्पिनर्स के खिलाफ भी कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाने में सफलता हासिल की और उन्होंने कुल 316 रन बनाए। स्पिनर्स के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के युवा ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र रहे जिन्होंने 282 रन बनाए तो वहीं इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर समाराविक्रमा थे जिन्होंने 247 रन स्पिनर्स का सामना करते हुए बनाया।

स्पिनर के विरुद्ध वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन

316 रन -विराट कोहली
282 रन – रचिन रवीन्द्र
247 रन – समराविक्रमा