विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रिश्तों को लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। कुछ लोगों का मानना है कि दोनों के बीच संबंध मधुर नहीं है। वहीं, कइयों का कहना है कि रोहित और विराट के बीच भले ही प्रोफेशनल रिश्ते हों, लेकिन इसमें कड़वाहट के लिए रंच मात्र की जगह नहीं है। एक इंटरव्यू में विराट कोहली की रोहित शर्मा को लेकर की गई टिप्पणी से यह बात सोलह आने सच साबित होती है।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने गौरव कपूर के ‘यूट्यूब’ शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैम्पियंस’ (Breakfast With Champions) में रोहित की क्रिकेट स्किल्स को लेकर कहा था कि उसके पास गेंद को समझने के लिए दूसरों से डेढ़ सेकंड एक्स्ट्रा (ज्यादा) है। इंटरव्यू के दौरान विराट ने बताया था कि रोहित को टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजी करते हुए देखने के बाद से ही खुद से कह दिया था कि भाई इसके बारे में अब कभी मत बोलना। शो के दौरान विराट कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सबसे मजेदार इंसान बताया।
विराट कोहली ने गौरव कपूर (Gaurav Kapoor) से कहा, ‘रोहित शर्मा वास्तव में सबसे मजेदार इंसान है। तुम उसे कभी समझ नहीं पाओगे। पता है उसका क्या बेस्ट बेस्ट? यदि उसे कोई इश्यू एड्रेस करना है ना, तो वह प्रॉपर अपना टपोरी भाषा (Tapori Language) में बोलेगा। उदाहरण के लिए मान लो जैसे मुझे बोलना है कि यार लोखंडवाला में बहुत ट्रैफिक है। तो मैं बोल दूंगा कि लोखंडवाला में आजकल ट्रैफिक बहुत कॉमन है। अब यही बात यदि रोहित को बोलनी होगी तो पता है वह कैसे बोलेगा, अरे वहां ना बहुत ये है।’
यह सुनकर गौरव कपूर हंसने लगे। कोहली भी मुस्कुराने लगे। कोहली ने आगे बताया, ‘अच्छा, पांच सेकंड हो गए, दस सेकंड हो गए। वह फिर बोलेगा, अरे लेकिन बहुत ये है यार।’ कोहली ने कहा, ‘मतलब तुम समझो कि कहां है और क्या है? मैंने तो बोल दिया। अब तुम्हारे ऊपर है कि तुम्हारा दिमाग कितना तेज है। मैं बताऊंगा नहीं, कि मैं कहां की बात कर रहा हूं और क्या बोल रहा हूं?’
इतना सुनना था गौरव कपूर खाने की टेबल पर ही सिर रखकर हंसने लगे। कोहली भी तेजी से हंसने लगे। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (Royal Challengers Bangalore) और रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हैं। मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी है। रॉयल चैलेंजर्स का इस मामले में अब तक खाता भी नहीं खुला है।


