भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई टीवी पर अपने 100वें टेस्ट मैच की बात करते हुए भावुक हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने विराट कोहली का एक मिनट 29 सेकंड का यह वीडियो मैसेज अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। विराट कोहली की मानें तो उन्हें यकीन नहीं था कि वह अपने करियर में 100 टेस्ट मैच खेल भी पाएंगे।

कोहली ने वीडियो में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट खेल पाऊंगा। यह बहुत ही लंबा सफर रहा है।’ विराट ने कहा, ‘मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह 100 टेस्ट खेलने का मौका मिला है। इस सफर के दौरान बहुत ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली। ईश्वर की बड़ी कृपा रही है। मैंने अपनी फिटनेस पर वास्तव में कड़ी मेहनत की है। यह मेरे, मेरे परिवार और मेरे कोच के लिए बड़ा क्षण है, जो मेरे इस मुकाम तक पहुंचने से बहुत खुश हैं। मैंने करियर में उन्हीं से सीखा है।’

विराट ने कहा, ‘मैं पहले छोटी पारियां खेलता था। बड़ी पारी खेलने का आइडिया 7वीं और 8वीं कक्षा में आया। तब मैंने जूनियर क्रिकेट में कुछ बड़ी डबल सेंचुरी लगाईं। बहुत सारे रन बनाए। मैं तब यही मनाता था कि लंबी पारी खेलूं. क्रीज पर टिककर खेलूं।’

विराट कोहली ने आगे कहा, ‘मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा लेने लगा था। मेरी कोशिश हमेशा अपनी टीम को जीत दिलाने की होती है। यही चीजें होती हैं, जो आपको बहुत कुछ सिखाती हैं। यही आपका असली टेस्ट भी होता है। टेस्ट में अनुभव काफी मायने रखता है। मेरे लिए यही असली क्रिकेट है।’

बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। सीरीज का आगाज मोहाली में 4 मार्च से होने वाले टेस्ट से होगा। मोहाली का मुकाबला विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट होगा।

कोहली 4 मार्च 2022 को 100 टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 12वें और ओवरऑल 70 क्रिकेटर बन जाएंगे। मोहाली के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट 12 मार्च से बेंगलुरु में खेलना है। बेंगलुरु टेस्ट पिंक-बॉल से खेला जाएगा यानी वह मुकाबला डे-नाइट टेस्ट होगा।