भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं बल्कि चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए ट्रम्प कार्ड साबित हो सकते हैं। भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का ऐसा ही मानना है। आकाश चोपड़ा के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

आकाश चोपड़ा ने यह बात अपने यूट्यूब चैनल पर ‘आपके सवाल मेरे जवाब’ कार्यक्रम में कही। आकाश से एक यूजर ने पूछा था कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज कौन सा खिलाड़ी आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस दे सकता है? इस पर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘आप रविचंद्रन अश्विन की तरफ बार-बार देखेंगे, क्योंकि विकेट तो चटकानी पड़ेंगी, तभी आप मुकाबले जीतेंगे। जड्डू (रविंद्र जडेजा) की अनुपलब्धता में तो उनके ऊपर और भी ज्यादा जिम्मेदारी आ सकती है। तो फिर अगर इंडिया को अच्छा करना है तो स्टैंडर्ड परफॉर्मर रविचंद्रन अश्विन हो सकते हैं।’

आकाश ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘चूंकि हम बैटिंग कंट्री हैं, इसलिए बल्लेबाजी की बात तो हम जरूर करने वाले हैं।’ उन्होंने खुद से ही सवाल करते हुए कहा, ‘कौन सा बल्लेबाज हो सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा आपके फेवरिट हो सकते हैं, क्योंकि शुरू में ओपन करने आएंगे तो उनके पास सबसे ज्यादा समय रहेगा। फास्ट बॉलिंग इन पिचेज पर ठीकठाक होने वाली है नहीं, ओके-ओके रहेगी। स्पिनर्स को वह निश्चित रूप से धो सकते हैं। वह तो दोहरे-दोहरे शतक जड़ सकते हैं।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली। इन तीन में से कोई एक है जो खिलाड़ी बहुत रन बनाने वाला है। कोई आश्चर्य की बात नहीं कि वह खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा हो। यह बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं कि पुजारा रोहित को भी पीछे छोड़ सकते हैं और विराट कोहली को भी।’

आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘वह सबसे ज्यादा बैटिंग मतलब सबसे ज्यादा गेंदें खेलें और सबसे ज्यादा रन बना जाएं, क्योंकि यह वह दीवार है भईया, यह उस सीमेंट से बनी है जो टूटती नहीं है। वह हैं चेतेश्वर डिपंडेबल पुजारा, द न्यू वाल ऑफ इंडिया। इनसे मुझे बहुत उम्मीद है और बतौर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन।’