भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (12 मार्च) को खेला गया। टीम इंडिया को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारत के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। शिखर धवन चार, केएल राहुल एक और विराट कोहली शून्य पर आउट हुए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट में भी खाता नहीं खोल सके थे।

कोहली की पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने क्रमश: 0, 0, 27, 62 और 0 रन बनाए हैं। विराट ने कुल 89 रन बनाए। दूसरी ओर, इस मैच में रोहित शर्मा को बाहर रखा गया। उन्हें आराम दिया गया। लंबे समय से भारतीय टीम के लिए नहीं खेलने वाले धवन और राहुल को एक साथ उतारा गया। अगर एक छोर पर रोहित होते और दूसरे छोर पर राहुल या धवन में से कोई एक तो बात कुछ और हो सकती थी। कोहली की तरह ही रोहित की पिछली पांच पारियों की बात करें तो उन्होंने क्रमश: 49, 66, 25*, 161 26 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 89 का रहा।

कोहली बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में 14वीं बार बिना खाता खोले आउट हुए। अब वे सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं। उन्होंने सौरव गांगुली के 13 शून्य के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। धोनी बतौर कप्तान 11 बार, कपिल देव 10 बार जीरो पर आउट हुए थे। भारतीय टीम घर में दूसरी बार किसी टी-20 इंटरनेशनल मैच में 8 विकेट से हारी है। इससे पहले 2007 में गुवाहाटी में भी भारतीय टीम को 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 124 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना मैच अपने नाम कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। इंग्लैंड ने पावर प्ले (शुरुआती 6 ओवर) में बिना विकेट खोए 50 रन बना लिए थे। टीम इंडिया की 12 टी20 के बाद घरेलू मैदान पर यह पहली हार है। इससे पहले उसे 8 दिसंबर 2019 को वेस्टइंडीज ने हराया था।