भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दुनिया भर में परचम लहराया है। तीनों मौजूदा समय के बेस्ट खिलाड़ियों में एक हैं। इसी कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा उन्हें सैलरी के तौर पर सबसे ज्यादा रुपए मिलते हैं। इन सबके बाद भी अगर पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच में तीनों फिसड्डी रहे हैं। हर बार वे फेल हुए हैं और टीम इंडिया मैच हारी है।
कोहली, रोहित और बुमराह कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में ए श्रेणी में हैं। तीनों को 7-7 करोड़ रुपए सलाना मिलते हैं। तीनों के पिछले तीन नॉकआउट मुकाबलों की बात करें तो कोहली ने 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में 9 गेंद पर 5 रन बनाकर मोहम्मद आमिर का शिकार बन गए थे। रोहित शर्मा तो तीन गेंदों में खाता भी नहीं खोल सके। आमिर ने ही उन्हें भी आउट किया था। बुमराह ने एक रन बनाए। गेंदबाजी में वो फ्लॉप रहे थे। उन्होंने 9 ओवर में 68 रन लुटाए थे। इस दौरान उनकी इकॉनमी 7.55 थी। उनकी गेंदों पर आठ चौके लगाए थे। भारत यह मैच 180 रन से हार गया था।
उसके बाद 2019 वर्ल्ड का सेमीफाइनल न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इसमें टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी की थी। बुमराह ने 10 ओवर किए थे। अपनी प्रतिष्ठा के विपरीत उन्होंने करीब 4 रन की इकॉनमी से रन दिए थे। इस दौरान उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली थी। बुमराह ने तेज और उछाल भरी पिच पर 10 ओवर में 39 रन दिए थे। बल्लेबाजों में रोहित और कोहली ने सबसे ज्यादा निराश किया था। दोनों एक-एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे और 2011 के बाद भारत का फाइनल खेलने का सपना टूट गया था।
फिर आया 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच। इसमें भी तीनों फेल हो गए। कोहली ने पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाए थे। बुमराह की बात करें तो पहली पारी में 26 ओवर में 57 रन दिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 10.4 ओवर में 35 रन दिए थे। न्यूजीलैंड ने फाइनल में भारत को 8 विकेट से हरा दिया था।


