विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनके प्रशंसकों के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कई अधिकारी भी गहरे सदमे में हैं। अब जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है, BCCI के कुछ अधिकारियों को यह डर सता रहा है कि अगर RCB इस बार खिताब जीत लेती है, तो कहीं विराट कोहली कोई बड़ा फैसला न ले लें। इसको लेकर IPL के चेयरमैन ने कोहली से विशेष अपील की है। RCB की टीम 3 जून 2025 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपने पहले IPL खिताब के लिए मैदान में उतरेगी।

IPL चेयरमैन ने जताई चिंता

IPL चेयरमैन अरुण सिंह धूमल ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर गहरी निराशा व्यक्त की है। उन्होंने कोहली से इस फैसले पर पुनर्विचार करने की अपील की है। धूमल ने कहा कि कोहली का क्रिकेट के प्रति प्रेम उतना ही गहरा है, जितना टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच का अपने खेल के प्रति है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा, “हमें डर है कि अगर RCB इस बार IPL ट्रॉफी जीत लेती है, तो कहीं विराट कोहली IPL से भी संन्यास न ले लें। मैं उनसे ऐसा न करने की गुजारिश करता हूं।”

‘मेरे पास अब बैट ही नहीं बचे…’, मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने जताया ‘दुख’; देखें वीडियो

एक साक्षात्कार में धूमल ने कहा, “विराट कोहली की फिटनेस अभी शानदार है। मैं चाहता हूं कि वे IPL में और कई सालों तक खेलते रहें। साथ ही मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के अपने फैसले पर फिर से विचार करें।” गौरतलब है कि IPL 2025 के दौरान कोहली ने अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।