World Cup 2019 में टीम इंडिया का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है। रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टीम इंडिया के इस महासमर के दूसरे मुकाबले में भी विराट सेना का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और भारत ने 36 रनों से जीत हासिल कर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और रोहित-धवन की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल करते हुए शतकीय साझेदारी की। वहीं, टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी एमएस धोनी इस मुकाबले में एक अलग अंदाज में नजर आए और एक छोटी सी लेकिन आतिशी पारी खेलते दिखे। अपनी इस पारी में धोनी के बल्ले से केवल एक छक्का देखने को मिला लेकिन वो भी इतना कमाल था कि हर कोई उसे देखता रह गया। यहां तक कि दूसरी छोर पर खड़े दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो मानो धोनी के इस शॉट को देखकर चकित से हो उठे। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

दरअसल हुआ यूं कि एमएस धोनी जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे तो टीम इंडिया अच्छी स्थिति में थी और एक विराट स्कोर की ओर बढ़ रही थी। ऐसे में धोनी के ऊपर जिम्मेदारी थी कि वो स्कोर बोर्ड को तेजी से आगे लेकर जाएं। इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खेमे के सबसे शानदार गेंदबाज स्टार्क गेंदबाजी करने के लिए आए। उनकी 143kph की रफ्तार से आई गेंद पर धोनी ने डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से कमाल का छक्का जड़ा। इस शॉट को देखकर कोहली उसे काफी देर तक निहारते रहे और उनका रिएक्शन कमाल का था। धोनी के 14 गेंदों मे 27 रनों की पारी के चलते टीम इंडिया ने 352 का स्कोर हासिल किया था।

 

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन के 117 रनों की पारी और कोहली के 82 रनों के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 352 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने के चलते ऑस्ट्रेलिया को 3 रनों से इस मैच को गंवाना पड़ा। टीम इंडिया ने इस महासमर में अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है। इंडिया का तीसरा मैच 13 जून को बांग्लादेश के साथ खेला जाना है।