भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व स्टार बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए यूएसए यानी अमेरिका पहुंच चुके हैं। भारत इस वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगा और टीम इंडिया के सभी लीग मैच यूएसए में ही होंगे जिसमें 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाला मैच भी शामिल है।
आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच एक जून यानी शनिवार को खेलना है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या कोहली इस मैच में मैदान पर उतरेंगे। पहले कहा जा रहा था कि कोहली अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन वो वहां पहुंच चुके हैं इस स्थिति में हो सकता है कि वो अभ्यास मैच का हिस्सा बनें। हालांकि इसके लिए फिलहाल कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन अभ्यास मैच खेलने का फायदा कोहली को मिलेगा और उन्हें यूएसए के पिच के मिजाज के बारे में समझने का मौका मिलेगा।
दुनिया में बढ़ रहा है क्रिकेट का प्रभाव
यूएसए में क्रिकेट खेलने के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा कि ईमादारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यहां पर खेल के किसी भी प्रारूप में क्रिकेट खेल पाएंगे, लेकिन अब यही वास्तविकता है। यह बताता है कि दुनिया में क्रिकेट का प्रभाव किस तरह से बढ़ रहा है और अमेरिका में ऐसे पर्याप्त लोग हैं जो इस खेल को आगे बढ़ाने मे मदद कर सकते हैं और इस खेल को जीवंत बनाए रख सकते हैं साथ ही यूएसए में क्रिकेट खेलने और क्रिकेट देखने के बारे में लोगों के अधिक जागरूक कर सकते हैं।
भारत के पास अपनी तैयारियों को परखने का मौका
आपको बता दें कि टीम इंडिया को मुख्य मुकाबलों से पहले बांग्लादेश के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलने को मिलेगा और इस मैच के जरिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों को परखने की कोशिश करेगी। भारत के कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन इस सीजन में ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास मौका होगा कि वो लय में लौटने की कोशिश करें और इस टीम के खिलाफ रन बनाएं। बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने से टीम के खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा और टीम को इसका फायदा मुख्य मुकाबलों में मिलेगा।
