टी-20 और वनडे सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद अब टीम इंडिया की नजर टेस्ट सीरीज पर है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से दो मैचों की इस सीरीज का आगाज होना है, जो कई मायनों में दोनों ही टीमों के लिए महत्वपूर्ण है। वहीं, यह सीरीज कप्तान कोहली और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के लिए बेहद खास है क्योंकि दोनों इस मुकाबले में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर सकते हैं।

दरअसल अगर रविंद्र जडेजा इस सीरीज में 8 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो वो टेस्ट मैचों में अपने विकेटों का दोहरा शतक पूरा कर सकते हैं। यदि जडेजा ने ऐसा कर लिया तो फिर वो ऐसा करने वाले 10वें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे, जिन्होंने 200 या उससे अधिक विकेट चटकाए हैं। इसके साथ-साथ ही वह रविचंद्रन अश्विन के बाद सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे।

[bc_video video_id=”6073668298001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

वहीं कप्तान कोहली की बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में अगर विराट कोहली एंड कंपनी ने जीत दर्ज कर ली तो वो धोनी की बराबरी कर लेंगे। वहीं अगर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज करती है तो विराट सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान बन जाएंगे। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया 26 मैच जीत चुकी है, जबकि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 27 मैच जीते हैं। हालांकि धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया 60 मैच खेल चुकी है और विराट की कप्तानी में भारत ने अभी तक 46 मैच ही खेले हैं।