प्रत्यूष राज

दिल्ली डेवलेपमेंट आथॉरिटी ने ऐतिहासिक क्रिकेट क्लब रोशनारा को सील कर दिया है। एक ऐसा क्लब जिसने देश को विराट कोहली जैसा दिग्गज खिलाड़ी दिया, जहां बीसीसीआई की नींव रखी गई, जहां कई फर्स्ट क्लास और एज ग्रुप मैच खेले गए, उस क्लब को अब सील कर दिया गया है।

विराट कोहली का रोशनआरा क्लब से है रिश्ता

डीडीए के मुताबिक इस क्लब की लीज खत्म हो गई थी जिसके कारण यह फैसला किया गया। विराट कोहली के बचपन के कोच राज कुमार शर्मा ने बताया कि रोशनआरा क्लब में विराट ने अपने घरेलू क्रिकेट में रेड बॉल की सबसे यादगार पारी खेली थी। विराट ने 2009 में महाराष्ट्र के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए थे और अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई थी। इसी क्लब ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट की नींव रखी है।

राहुल द्रविड़ ने यहां खेली थी शानदार पारी

सिर्फ विराट ही नहीं राहुल द्रविड़ के लिए भी यह क्लब काफी खास रहा था जिन्होंने यहां शतक लगाया। इसके अलावा शिखर धवन का भी खास कनेक्शन है। क्लब के सील होने से पूर्व खिलाड़ी काफी भावुक हो गए। दिल्ली के पूर्व बल्लेबाज जागरित आनंद ने कहा, ‘मैं भावुक हूं। मैंने इस क्लब पर तब खेलना शुरू किया जब मैं सात साल का था। मैंने दिल्ली के लिए पहला मैच यहीं खेला।’ भारत के पूर्व स्पिनर निखिल चोपड़ा ने कहा कि रोशनआरा क्लब में खेलकर उन्हें ऐसा लगता था जैसे कि इंग्लैंड में खेल रहे हों। उन्होंने कहा, ‘मेरी इस क्लब से कई खास यादें हैं। अंडर-15 के दिनों से मैं यहां खेलता आ रहा हूं। मैं अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू से पहले यहीं पर ट्रायल दिया है, जहां मैंने 55 रन देकर तीन विकेट लिए थे।’

रोशनआरा क्लब की पिच की होती थी तारीफ

गुरशरन सिंह और केपी भास्कर ने इस क्लब को बेहद खास बताया। भारत के लिए एक टेस्ट और एक वनडे खेलने वाले गुरशरन ने कहा, ‘दिल्ली की टीमरोशनआरा में हमेशा परिणाम के लिए खेलती थी। वहां कि पिच पर हमेशा परिणाम आता था। हम जूनियर क्रिकेट खेलते थे तब हम इस क्लब पर खेलने के लिए उत्साहित रहते थे।’