भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले का दूसरा दिन भी भारत के लिए शानदार दिख रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने कमाल की बल्लेबाजी का मुजायरा पेश किया और पहले दिन मयंक अग्रवाल और पुजारा ने कमाल का अर्धशतक जड़ा था वहीं दूसरे दिन जब कोहली और पुजारा 215 के स्कोर से आगे बल्लेबाजी करने के लिए आए तो अलग ही रंग में दिखे। पुजारा ने अपने करियर का 17वां शतक जड़कर पहले सत्र को खास बना दिया और उनके नाम इस बॉक्सिंग डे क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वहीं ऑस्ट्रेलिया में कमाल का प्रदर्शन करने के मामले में कोहली के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

बॉक्सिंग डे टेस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियों ने जड़ा शतकः बॉक्सिंग डे टेस्ट का अपना एक इतिहास रहा है वहीं, इस मुकाबले में अगर भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो पुजारा ने इस मुकाबले में शतक जड़कर भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में अपना नाम शुमार करा लिया है। इस टेस्ट में पहली बार शतक 1999 में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा था जब उन्होंने 116 रनों की पारी खेली थी, वहीं 2003 में सहवाग ने 195 तो कोहली और रहाणे ने 2014 में 169 और 147 रनों की पारी खेली थी अब इस लिस्ट में पुजारा का नाम जुड़ गया है जो अभी 102 रन बनाकर खेल रहे हैं।

शतक बनाने में सबसे ज्यादा गेंद खेलने वाले भारतीय बल्लेबाजः ऑस्ट्रेलिया में अगर बात करें तो शतक बनाने के लिए सबसे ज्यादा गेंदों का इस्तेमाल करने वाले भारतीय बल्लेबाजों में पहला नाम कोच रवि शास्त्री का आता है उन्होंने 1992 में 307 गेंदों में सिडनी में शतक बनाया था, वहीं गावस्कर ने एडिलेड पर 286 गेंदों पर शतक पूरा किया था जबकि पुजारा ने ये शतक 280 गेंदों में पूरा किया। ये पुजारा के करियर का सबसे धीमा शतक है।

कोहली ने किया कमालः ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम सबसे ऊपर है उन्होंने 1809 रन बनाए हैं लेकिन अब कप्तान कोहली ने लक्ष्मण के 1237 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर दूसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। अभी वो अर्धशतक जड़कर नाबाद क्रीज में मौजूद हैं। गौरतलब हो कि खबर लिखे जाने तक भारत ने दो विकेट खोकर 277 रन बना लिए थे।