विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने और रोहित शर्मा के बीच चल रही विवादों की खबरों को खारिज किया है। साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे और उन्होंने इस सीरीज के लिए बीसीसीआई से रेस्ट की मांग नहीं की।

भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल पर बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहा हूं। उन्होंने ये भी बताया कि टेस्ट टीम पर चर्चा के बाद मुख्य चयनकर्ता ने उनको बताया कि वह वनडे कप्तान नहीं बनेंगे।

विराट कोहली ने कहा, मेरे और रोहित के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं इस विषय में पिछले दो साल से सफाई दे रहा हूं। अब मैं थक गया हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा की बहुत कमी महसूस करूंगा।

विराट कोहली ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी कहा कि, मुझे बताया गया था कि 5 चयनकर्ताओं ने एकदिवसीय कप्तान के रूप में मेरे बिना आगे बढ़ने का फैसला किया है और मैं इससे पूरी तरह सहमत था।

इससे पहले मंगलवार को ही बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि, ‘‘कोहली ने एकदिवसीय मैचों में नहीं खेलने को लेकर अब तक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली या सचिव जय शाह को कोई औपचारिक आग्रह नहीं भेजा है। अगर बाद में कोई फैसला किया जाता है या भगवान ना करे वह चोटिल हो जाता है तो फिर अलग बात है।’’

गौरतलब है कि ये विवाद शुरू हुआ था 7 दिसंबर की शाम से जब बीसीसीआई द्वारा दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड की घोषणा की गई थी। इस घोषणा में रोहित शर्मा को टेस्ट का उपकप्तान बनाने के साथ-साथ। वनडे का भी नियमित कप्तान घोषित कर दिया गया था।