विराट कोहली ने टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत का राज खोला है। विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत का श्रेय तो पूरी टीम को दिया, लेकिन अपने गेंदबाजों खासकर जसप्रीत बुमराह की तारीफों के पुल भी बांधे। उन्होंने हनुमा विहारी को टेस्ट सीरीज की खोज बताया। विराट के मुताबिक, यदि ऐसे गेंदबाज उनके पास नहीं होते तो नतीजा उनके पक्ष में नहीं होता। टेस्ट के सबसे सफल भारतीय कप्तान बनने के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘हम वास्तव में बहुत सौभाग्यशाली हैं कि जसप्रीत बुमराह हमारी टीम में हैं। वे जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं, आप उनके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।’
बुमराह ने इस टेस्ट सीरीज के 2 मैच में एक हैट-ट्रिक समेत 13 विकेट झटके। वे टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह और इरफान पठान के बाद हैट-ट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। विराट ने कहा, ‘बुमराह दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं। वे आपको अपने एंगल से कनफ्यूज करते हैं। वे आउटस्विंग का एक्शन करेंगे और फिर इनस्विंगर फेंक देंगे। वे तेज गति से गेंदें फेंकते हैं। वे आपको बाउंसर से भी हिट कर सकते हैं। मेरे ख्याल से वे इस समय दुनिया के सबसे पूर्ण गेंदबाज हैं।’
विराट ने बताया, ‘उन्हें (बुमराह) जब भी कभी थोड़ी सी भी गति मिलती है, तो आप देख सकते हैं कि नई गेंद के साथ 5-6 ओवरों में वे क्या कर सकते हैं। आपने पहली पारी में देखा था। पिछले टेस्ट मैच में उनके दो स्पेल जितने घातक थे, वैसे स्पेल मैंने आज तक नहीं देखे। स्लिप में खड़े होकर आप उस बल्लेबाज की स्थिति महसूस कर सकते हैं, जो उनका सामना कर रहा होता है।’
हनुमा विहारी की तारीफ करते हुए विराट ने कहा, ‘वे ऐसे लड़के हैं, जो अपने खेल को लेकर बहुत निश्चिंत हैं। यह तब भी नजर आता है, जब वे खेलते हैं। उनमें आत्मविश्वास नजर आता है। उन्हें बैटिंग करते हुए देखकर ड्रेसिंग रूम में भी शांति रहती है। वे हमेशा सुधार करने के लिए तैयार रहते हैं। अभी उनका करियर बहुत छोटा है, लेकिन इतने में ही उन्होंने दिखा दिया है कि क्यों उन पर भरोसा किया गया और क्यों टीम में चुना गया। वे इस सीरीज की खोज हैं।’ विहारी ने अपने टेस्ट करियर में 6 मैचों की 11 पारियों में 456 रन बनाए हैं।