भारतीय क्रिकेट प्रशंसक अपनी टीम को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों मिली हार अब तक पचा नहीं पाए हैं। शायद यही वजह रही है कि जब कप्तान विराट कोहली ने अपने डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। वीडियो को देखने से लग रहा है कि कोहली किसी एड फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।

विराट कोहली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘सकारात्मकता सकारात्मकता की ओर आकर्षित होती है। आपकी पसंद आपका नतीजा तय करती है।’ इस पर एक यूजर ने लिखा, ‘आपकी पसंद आपका नतीजा तय करती है !!! और तुम्हारी अद्भुत विकल्पों ने वर्ल्ड कप को बर्बाद कर दिया। जाओ भाई नाचो, खूब नाचो।’

अबरार नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘अपनी कप्तानी के बारे में ध्यान दो।’ ज्ञानेश ने कमेंट किया, ‘बस एड्स में फोकस करो। हाई प्रेशर मैच में …. कर देना फिर।’ धरम सिंह लिखते हैं, ‘नाच भाई, वर्ल्ड कप तो हार ही गए।’ ds_3.o आईडी वाले यूजर ने लिखा, ‘नाच तो ऐसे रहा है… जैसे मिशेल जॉनसन…।’ सोमिक डे कमेंट किया, ‘यह वर्ल्ड कप डांस है।’ khan__576 आईडी वाले ने कमेंट किया, ‘ और इन्हें वर्ल्ड कप चाहिए था।’

एजाज ने लिखा, ‘रोहित शर्मा के विराट कोहली को अनफॉलो करने के बाद यहां कौन है।’ सोनू बन्ना ने लिखा, ‘वर्ल्ड कप हारकर .. यहां क्यों अपनी ऐसी तैसी करवा रहा है।’ अश्वनी पांचाल ने लिखा, ‘शरम कर कोहली साहब वर्ल्ड कप हार चुके हैं हम इंडियंस।’

 

 

View this post on Instagram

 

Positivity attracts positivity. Your choice defines your outcome. #BTS

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on