Forbes highest paid athletes 2020: फोर्ब्स पत्रिका ने साल 2020 के हाइएस्ट पेड एथलीड की सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इकलौते क्रिकेटर हैं। वे 66वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में स्विट्जरलैंड के महानतम टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने पिछले साल 802 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहली बार कोई टेनिस खिलाड़ी टॉप पर पहुंचा है। हालांकि, 4 साल में पहली बार ऐसा हुआ कि खिलाड़ियों की कमाई में गिरावट आई है।

भारतीय कप्तान की बात करें तो कोहली ने पिछले साल विज्ञापन और सैलरी से कुल 196 करोड़ रुपए कमाए। वे पिछले साल 188 करोड़ रुपए की कमाई के साथ 83वें स्थान पर थे। कोहली ने इस बार दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर रियाल मैड्रिड के सर्जियो रेमोस और गैरेथ बेल को भी पीछे छोड़ दिया। बेल 190 करोड़ की कमाई के साथ 73वें स्थान पर हैं। वहीं, रेमोस ने 164 रुपए कमाए। वे लिस्ट में सबसे आखिरी यानी 100वें स्थान पर हैं।

फेडरर ने पहला स्थान हासिल करने के साथ ही पुर्तगाल के कप्तान और युवेंटस के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने अर्जेंटीना और बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी को भी पीछे छोड़ा। रोनाल्डो 793 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे और मेसी 785 करोड़ रुपए की कमाई के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 721 करोड़ रुपए कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।

Online Game खेलने के लिए क्‍लिक करें 

लिस्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ियों को दबदबा रहा है। 100 में से 35 खिलाड़ी इसी खेल के हैं। अमेरिकन फुटबॉल के 31, सॉकर के 14, टेनिस के 6, बॉक्सिंग/एमएमए के 5, गोल्फ के 4, रेसिंग के 3, बेसबॉल के 1 और क्रिकेट के भी 1 खिलाड़ी को लिस्ट में रखा गया है। इससे पहले महिलाओं की लिस्ट में जापानी टेनिस स्टार नाओमी ओसाका पहले स्थान पर थीं। वे किसी एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट भी बन गईं हैं। ओसाका ने पिछले साल 284 करोड़ रुपए की कमाई की थी। अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स पिछले 4 साल से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट बनीं हुईं थीं।