इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 70 रन की पारी के साथ 500 रन तक पहुंचने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा। गुजरात के खिलाफ 9 विकेट से जीत के बाद कोहली ने कहा कि वह इन आंकड़ों के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि लोग जो चाहें उनके बारे में कह सकते हैं। वह 15 साल यूं ही यहां नहीं हैं। उन्होंने विल जैक्स की भी तारीफ की।
यह 7वां मौका है जब कोहली ने किसी सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने इसे लेकर कहा, “एक कारण है कि आप इसे 15 साल से करते आ रहे हैं। मेरे लिए केवल काम करना है। लोग जो चाहें बात कर सकते हैं। वे मेरे बारे में बात कर सकते हैं कि मैं तेज खेलने में सक्षम नहीं हूं। स्ट्राइक-रेट और अच्छी तरह से स्पिन न खेलने को लेकर बातें, लेकिन आप स्वयं खेल को बेहतर जानते हैं।”
विल जैक्स की तारीफ की
ऑरेंज कैप होल्डर कोहली ने विल जैक्स की भी प्रशंसा की, जिन्होंने 41 गेंदों में शतक बनाकर आरसीबी को 9 विकेट से जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ” अभूतपूर्व, शुरुआत में जब वह बल्लेबाजी करने आए, तो वह इस बात से खुश नहीं थे कि वह गेंद को उस तरह से हिट नहीं कर पा रहे थे जैसा वह चाहते थे। उनसे केवल यह कहा गया कि वह शांत रहें। हम जानते हैं कि जब वह चलते हैं तो कितने विस्फोटक हो सकते हैं। मोहित का ओवर गेम चेंजर था। मैं वहां मौजूद रहकर और उन्हें खेलते हुए देखकर खुश था। मैंने सोचा था कि हम 19 ओवर में जीत जाएंगे, लेकिन 16 ओवर में ऐसा करना बिल्कुल शानदार था।”
166 रनों की अटूट साझेदारी
मैच में जैक्स ने शानदार शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतक जमाया। इससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटंस के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल की। ओपनर बल्लेबाज कोहली (नाबाद 70) और वन-डाउन जैक्स (नाबाद 100) ने दूसरे विकेट के लिए 166 रनों की अटूट साझेदारी करके 24 गेंद शेष रहते 201 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया।