भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए शुभकामनाएं दीं और बताया कि पहली बार सर्बिया के इस खिलाड़ी से कैसे बातचीत हुई थी। इससे पहले जोकोविच ने बताया था कि दोनों दिग्गजों के बीच बीते कुछ साल से बातचीत हो रही है। कोहली ने कहा कि जोकोविच ने 2023 वनडे विश्व कप में अपने 50वें वनडे शतक के बाद उन्हें एक अच्छा संदेश भेजा। इसमें उन्होंने जोर देकर कहा कि ग्लोबल एथलीट्स के साथ जुड़ाव बेहतरीन है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में विराट कोहली ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर नोवाक जोकोविच का प्रोफ्राइल देख रहे थे। उन्होंने मैसेज करने के बारे में सोचा। जैसे ही वह ऐसा करने गए उन्होंने देखा कि जोकोविच का मैसेज पहले से पड़ा था। उन्हें लगा कि अकाउंट फेक हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं था। इसके बाद से दोनों की बातचीत शुरू हुई। दोनों एक दूसरे को उपलब्धियों पर बधाई देते हैं।
विराट कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने कहा, ” मैं नोवाक के साथ बहुत व्यवस्थित तरीके से संपर्क में आया। मुझे लगता है कि मैं एक बार इंस्टाग्राम पर उसकी प्रोफाइल देख रहा था। मैंने मैसेज बटन दबाया और सोचा कि मैं बस हेलो कहूंगा। फिर मैंने डीएम पर उनका संदेश देखा। मैंने स्वयं कभी इसे नहीं खोला था। मैंने सोचा मुझे यह चेक करना चाहिए कि क्या यह फेक अकाउंट है या ऐसा ही कुछ है, लेकिन फिर मैंने इसकी दोबारा जांच की और यह वैध था। फिर हम बात करने लगे। हम समय-समय पर संदेशों का आदान-प्रदान करते रहते हैं। मैं उनको सभी अद्भुत उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हैं।”
कोहली को 50वां वनडे शतक पर जोकोविच ने दी थी बधाई
कोहली ने कहा, ” जब मैंने हाल ही में अपना 50वां शतक बनाया, तो मुझे लगता है कि उन्होंने शायद स्टोरी लगाई थी। उन्होंने मुझे एक बहुत अच्छा संदेश भी भेजा। इसलिए आपसी प्रशंसा और सम्मान रहा है। उच्च स्तर पर खेल रहे ग्लोबल एथलीट्स के साथ जुड़कर अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि इससे अगली पीढ़ी को प्रेरणा का मिलेगी।”
जोकोविच के फिटनेस से कोहली प्रभावित
कोहली ने कहा, “जैसा कि मैंने कहा मेरे मन में उनके और उनकी सफर के लिए बहुत सम्मान है। फिटनेस के प्रति उनका जुनून कुछ ऐसा है जिसका मैं खुद फॉलो करता हूं और उस पर बहुत विश्वास करता हूं, तो जुड़ने के लिए बहुत कुछ है। उम्मीद है कि अगर वह भारत आए या मैं उस देश में होता हूं जहां वह खेल रहे हैं, तो हम निश्चित रूप से मिलेंगे और शायद साथ में कॉफी भी पिएंगे।”
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए जोकोविच को शुभकामनाएं दीं
कोहली ने 2024 ऑस्ट्रेलिया ओपन के लिए जोकोविच को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ” मैं आपको ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं जानता हूं कि आप इन बड़े टूर्नामेंट्स के लिए कितने उत्साहित और तैयार रहते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम उस नोवाक जोकोविच को देखेंगे जो हमने वर्षों से देखा है। मुझे आशा है कि आपका टूर्नामेंट शानदार रहेगा।”