न्यूजीलैंड के लंबे दौरे पर गई टीम इंडिया इस टूर पर हर फॉर्मेट में मुकाबले खेलेगी। 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज आज यानी की 24 जनवरी से होने जा रहा है। यह सीरीज विश्वकप 2020 की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम मानी जा रही है। इस सीरीज में जो सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा। इस सवाल का जवाब देते हुए विराट कोहली ने कुछ ऐसा कहा है जिससे संजू सैमसन और ऋषभ पंत के लिए मुश्किलें हो सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान ऋषभ पंत को चोट लगी थी। जिसके बाद विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल ने संभाली थी। केएल राहुल की इस भूमिका के बाद ऐसा माना जा रहा था कि आगे भी वह बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेट के पीछे भी अपना दम दिखाएंगे। अब इन अटकलों को विराट कोहली ने भी अपना जवाब दे दिया है।

मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कोहली ने कहा कि वनडे सीरीज की तरह टी20 सीरीज में भी केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। अगर ऐसा है तो फिर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं। विराट कोहली ने कहा कि केएल राहुल को विकेटकीपर के तौर पर खिलाने से एक फायदा है कि हम प्लेइंग इलेवन में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि धवन के चोटिल होने के बाद हमारा गेम प्लान बदल गया है। हालांकि यह स्पष्ट है कि धवन के बाहर होने के बाद अब सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और धवन ही टीम में खेलते नजर आएंगे। लेकिन ऐसा लगता है कि पंत और सैमसन दोनों को ही बाहर बैठना पड़ सकता है। धवन की जगह संजू सैमसन को टीम में मौका दिया गया था।