टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली वर्तमान में भारत की टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। कोहली ने पिछले साल नवंबर में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था और यह मुकाबला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल था, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। उस मैच के बाद से भारतीय टीम 5-6 टी20 सीरीज खेल चुकी है, लेकिन विराट कोहली को एक भी सीरीज में नहीं खिलाया गया है। ऐसे में कोहली का अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
विराट को खेलना चाहिए टी20 विश्व कप- बांगड़
इन संभावनाओं पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि वह विराट कोहली को अगले साल जून में होने वाले टी20 विश्व कप में जरूर खेलते हुए देखना चाहेंगे। संजय बांगड़ ने कहा कि मैं 100 फीसदी यह चाहूंगा कि विराट को टी20 विश्व कप में खेलना चाहिए और टीम मैनेजमेंट को उन्हें खिलाना भी चाहिए। संजय बांगड़ ने कहा कि हमने पिछले साल यह देख लिया था कि वह टी20 फॉर्मेट में क्या कर सकते हैं? मुझे तो यह समझ नहीं आता कि उन्हें नहीं खिलाने का कारण क्या होगा?
पिछले टी20 विश्व कप के हाई स्कोरर थे कोहली
संजय बांगड़ ने एक यूट्यूब चैनल क्रिकेट बसु पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा, “विराट कोहली को 100 फीसदी टी20 टीम का हिस्सा होना चाहिए। हमने देखा है कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने क्लोज मैचों में क्या किया था। मुझे इसका कारण समझ नहीं आता कि वह टी20 वर्ल्ड कप क्यों नहीं खेल सकते? बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्ड विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 6 मैचों में 98.67 की औसत से 296 रन बनाए थे।
बड़े मैच के बड़े खिलाड़ी है कोहली- संजय बांगड़
संजय बांगड़ ने 2022 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी पारी को याद करते हुए कहा है कि आप यह बात जानते हैं कि उस तरह की कठिन परिस्थितियों में लोगों के इमोशन बहुत अधिक होते हैं, उस स्थिति में एक गलती भारी पड़ सकती है। उस स्थिति में बड़े खिलाड़ियों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में यह मायने नहीं रखता कि उस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट क्या है? आपको बड़े मैच के लिए बड़े प्लेयर की ही जरूरत पड़ती है और कोहली ने भारत-पाकिस्तान मैच में वहीं जज्बा दिखाया था।