Virat Kohli MS Dhoni Video: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। अपने ही घर पर आरसीबी को रोमांचक मुकाबले में 8 रन से मात मिली। इस मैच में फैंस को चौके और छक्कों की बरसात देखने को मिली। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन बनाए वहीं आरसीबी जवाब में 218 रन ही बना पाई। सीजन में तीसरी हार के बाद विराट कोहली ठहाके लगाते हुए नजर आए।

नहीं चला कोहली का बल्ला

विराट का बल्ला इस मैच में बिलकुल भी नहीं चला। वो ओपनिंग करने उतरे और महज छह रन बनाकर लौट गए। फाफ डु प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. इसी कारण टीम 227 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई। मैच के बाद जैसे ही कोहली धोनी से मिले वो इस हार का सारा गम भूल गए।

धोनी के साथ ठहाके लगाते नजर आए कोहली

आईपीएल ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है जिसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर बात करते दिखाई दे रहे थे। पहले तो दोनों किसी चीज को लेकर काफी गंभीर होकर बात कर रहे थे लेकिन अचानक ही कोहली ठहाके मारकर हंसने लगे।

वो धोनी की बातें सुनकर हंसे जा रहे थे। दोनों के बीच किस बारे में बात हुई ये तो साफ नहीं था लेकिन ये जरूर साफ था कि कोहली हार के गम से दूर धोनी के साथ का मजा ले रहे थे।

कोहली और धोनी के बीच है गहरी दोस्ती

विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के बीच गहरी दोस्ती है। कोहली ने कुछ समय पहले इंटरव्यू में बताया था कि जब वो खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और उन्होंने टेस्ट कप्तानी छोड़ी थी तब केवल धोनी ने ही मैसेज करके उनसे बात की थी। इसलिए वो उनकी बहुत इज्जत भी करते हैं। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने कई बार कहा है कि धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे चाहे वो खेल रहे हो या नहीं।