भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज का पहला मैच आज (26 जनवरी) को कानपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में पहली बार विराट कोहली (फुल टाइम कैप्टन) की अगुआई में भारतीय टीम उतरी है। इंग्लैंड ने अब तक पूरे टूर में सिर्फ एक मैच ही जीता है। टेस्ट सीरीज में उसे 4-0 और वनडे सीरीज में 2-1 से शिकस्त मिली थी। वनडे सीरीज में भारत के ओपनर्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। शिखर धवन और केएल राहुल दोनों ही इंग्लिश गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए, जिससे भारत के मीडिल अॉर्डर पर दबाव बढ़ गया। पहले वन डे में शिखर धवन सिर्फ एक रन पर आउट हो गए थे, वहीं केएल राहुल ने 18 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए थे। दूसरे वनडे की बात करें तो यहां भी टीम इंडिया के ओपनर्स का खराब प्रदर्शन जारी रहा। इस मैच में केएल राहुल ने 5 गेंदों में 5 और शिखर धवन ने 15 गेंदों पर 11 रन बनाए थे। तीसरे वनडे में शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को जगह दी गई थी। लेकिन वह भी सिर्फ 6 बॉल खेलकर 1 रन ही बना सके। जबकि केएल राहुल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 11 रन बनाकर पवेलियन चलते बने।
सवाल यह भी उठ रहा था कि भारत की तरफ से ओपनिंग के लिए विराट कोहली किसे चुनेंगे। यह भी उम्मीद जताई जा रही थी कि वह खुद एक नए रोल में दिख सकते हैं। रिपोर्ट्स थीं कि विराट खुद ही इस मैच में ओपनिंग कर सकते हैं और हुआ भी एेसा ही। मैच की पूर्व संध्या पर विराट ने कहा था कि मैंने भारत के लिए एक या दो बार ही ओपनिंग की है, लेकिन मुझे आईपीएल में ओपनिंग करने का ज्यादा तजुर्बा है। उन्होंने बातों-बातों में कहाथा कि जरूरत पड़ी तो मैं ओपनिंग कर सकता हूं या नहीं भी। यह सब टीम के बैलेंस पर निर्भर करता है। यहां सभी तरह की संभावनाएं हैं।
विराट फिलहाल रनों का पीछा करने के मामले में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। भारत इस सीरीज में दो ओपनर्स के साथ उतरेगा। केएल राहुल का वनडे में प्रदर्शन खास नहीं रहा, जबकि ऋषभ पंत को फिलहाल ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है।
