टीम इंडिया इन दिनों शानदार लय में दिख रही है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत का कोई जवाब नहीं है। वहीं, टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ में एक गजब की टक्कर देखने को मिल रही है। एशेज सीरीज के दौरान स्मिथ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली को पछाड़कर नंबर वन रैंकिंग हासिल की थी, लेकिन एक बार फिर कोहली अपनी बादशाहत के काफी करीब आ गए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नाबाद 254 रन की पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली 14 अक्टूबर को जारी आईसीसी की नवीनतम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के सिर्फ एक अंक पीछे है। इस टेस्ट में शतक लगाने वाले सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी शीर्ष 20 बल्लेबाजों में शामिल हो गये। वह 108 रन की पारी की बदौलत 17वें स्थान पर आ गये। चेतेश्वर पुजारा और रहाणे शीर्ष 10 में शामिल दो अन्य बल्लेबाज है जो चौथे और नौवें स्थान पर बने हुए है।
ICC Test ranking – batsmen:
#1 Steve Smith – 937 rating points
#2 Virat Kohli – 936
#3 Kane Williamson – 878
#4 Cheteshwar Pujara – 817
#5 Henry Nicholls – 749— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 14, 2019
स्पिनर रविचंद्रन अश्विन तीन पायदान चढ़ते हुए सातवें स्थान पर पहुंच गये जबकि चोट के कारण टेस्ट श्रृंखला से बाहर हुए जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर बने हुए है। हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में रविन्द्र जडेजा वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि अश्विन इस सूची में पांचवें पायदान पर है। श्रृंखला के शुरुआती टेस्ट के बाद 900 से अंक (जनवरी 2018 के बाद पहली बार) से नीचे पहुंचे कोहली के नाम अब 936 अंक है। वहीं स्मिथ के पास 937 रेटिंग प्वाइंट हैं। ऐसे में कोहली के पास मौका है कि वो तीसरे टेस्ट में स्टीव को पछाड़कर नंबर वन रैंकिंग हासिल कर लें।


