टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में विराट कोहली का बल्ला चला और ऐसा चला की वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। कोहली पूरे सीजन में फाइनल से पहले 75 गेंदों पर 75 रन ही बना पाए थे, लेकिन फाइनल में उन्होंने 76 रन की पारी खेली और टीम इंडिया की नैया को पार लगा दिया। कोहली पर जो विश्वास कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने जताया उस भरोसे पर वो खरे उतरे और बेहद विषम स्थिति में ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि अहम पारी भी खेली।

कोहली ने भारत के चैंपियन बनने और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने के बाद टी20आई क्रिकेट को अलविदा कह दिया। कोहली अब क्रिकेट के छोटे प्रारूप में ब्लू जर्सी में नहीं दिखेंगे, लेकिन वो अपने रिकॉर्ड के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे। कोहली इस वक्त टी20आई में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन उनके नाम है। यही नहीं फाइनल में 76 रन की पारी खेलकर उन्होंने कुछ और शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए।

क्रिस गेल के आगे निकले कोहली

कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में 76 रन की पारी खेली और टी20 वर्ल्ड कप में ये छठा मौका था जब उन्होंने 75 प्लस की पारी खेली। क्रिस गेल ने ये कमाल टी20 वर्ल्ड कप में 5 बार किया था जबकि महेला जयवर्धने ने भी ऐसा 5 बार ही किया था। कोहली अब इन दोनों से आगे निकल गए और एक नया रिकॉर्ड सेट कर दिया।

टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा 75+ स्कोर

6 – विराट कोहली
5 – क्रिस गेल
5 – महेला जयवर्धने
3 – जोस बटलर
3 – तिलकरत्ने दिलशान

संगकारा और सैमुअल्स की कोहली ने कर ली बराबरी

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में कोहली ने दूसरी बार 50 प्लस की पारी खेली और उन्होंन मार्लन सैमुअल्स और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। सैमुअल्स और संगकारा ने भी वर्ल्ड कप फाइनल में दो-दो बार 50 प्लस की पारी खेली थी।

टी20 विश्व कप फाइनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

2 – विराट कोहली
2 – मार्लन सैमुअल्स
2 – कुमार संगकारा

कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने 6 पारियों में 373 रन बनाए जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 7 पारियों में 227 रन बनाए। 226 रन के साथ जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं जबरकि 215 के साथ मार्लन सैमुअल्स चौथे स्थान पर हैं।

टी20 विश्व कप नॉकआउट में सर्वाधिक रन (पारी)

373 पारी – विराट कोहली (6)
227 पारी – रोहित शर्मा (7)
226 पारी – जोस बटलर (6)
215 पारी – मार्लन सैमुअल्स (5)

टी20 विश्व कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर

5 – विराट कोहली
2 – क्रिस गेल
2 – डेरिल मिचेल
2 – मोहम्मद रिजवान
2 – मार्लन सैमुअल्स
2 – कुमार संगकारा
2 – शाहिद अफरीदी