इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली टॉस हार गए। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट इस सीरीज में टॉस नहीं जीत सके। लगातार तीसरे मैच में वो टॉस हार गए। खास बात है यह कि इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर यह उनका 200 मैच है। इसमें भी भाग्य ने साथ नहीं दिया।
इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी20 और तीन वनडे की सीरीज में सिक्के ने कोहली का साथ नहीं दिया। वे कुल 12 मैच में 10 बार टॉस हार गए। कोहली पहले टेस्ट, तीसरे टेस्ट, चौथे टेस्ट, पहले टी20, तीसरे टी20, चौथे टी20 और पांचवें टी20 में भी टॉस हारे थे। वे चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट और अहमदाबाद में दूसरे टी20 में टॉस जीतने में कामयाब हुए थे। भारत ने टेस्ट सीरीज 3-1 और वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम किया था। तीसरे वनडे में टॉस हारने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने मजेदार ट्वीट कर कहा- कृपया सिक्के को बदलिए।
Change the coin please! #matchrefree #javagalsrinath #toss #INDvsENG
— Ashwin