विराट कोहली को जानने वालों को यह पता होगा कि भारतीय कप्तान को फुटबॉल खेलना और देखना काफी पसंद है। यही नहीं, विराट कोहली दुनिया के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के भी दीवाने हैं। कोहली ने शनिवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब सेशन किया था। इस दौरान भारतीय कप्तान ने प्रशंसकों के कई सवालों के जवाब दिए।
कोहली से उनके एक प्रशंसक ने पूछा था, ‘आपने गूगल पर आखिरी बार क्या सर्च किया था?’ इस पर कोहली ने जवाब दिया, ‘क्रिस्टियानो रोनाल्डो।’ उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्च करने के पीछे का कारण भी बताया। कोहली ने लिखा, ‘ट्रांसफर।’ कोहली के इस जवाब ने उनकी फुटबॉल में रुचि साबित करने के साथ ही यह भी प्रमाणित कर दिया कि इस समय विश्व फुटबॉल में सबसे हॉट विषयों में से एक है रोनाल्डो का युवेंटस में भविष्य।
हालांकि, कोहली का जवाब जान कई लोगों को जरा भी आश्चर्य नहीं हुआ होगा, क्योंकि भारतीय कप्तान को फुटबॉल में गहरी दिलचस्पी के लिए जाना जाता है। विराट कोहली ने fifa.com को दिए पिछले इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रोनाल्डो उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी हैं। रोनाल्डो की खेल के लिए प्रतिबद्धता, मेहनत और सिद्धांत बेजोड़ हैं।
सवाल-जवाब सेशन के दौरान एक फैन ने कोहली से पूछा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (आरसीबी)/टीम इंडिया का सबसे ज्यादा मजाकिया, सबसे ज्यादा स्मार्ट और सबसे ज्यादा शर्मीला खिलाड़ी कौन है?’ जवाब में कोहली ने लिखा, ‘युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा मजाकिया खिलाड़ी हैं।’ कोहली ने अपने ‘बेस्ट फ्रेंड’ एबी डिविलियर्स को सबसे ज्यादा स्मार्ट और काइल जैमिसन को सबसे शर्मीला खिलाड़ी बताया।
बता दें कि विराट कोहली आगामी टेस्ट दौरे के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले इन दिनों मुंबई स्थित एक होटल में क्वारंटीन हैं। वह भारतीय टेस्ट टीम के साथ करीब दो महीने लंबे दौरे के लिए 2 जून को इंग्लैंड रवाना होंगे। इस दौरे में टीम इंडिया को कुल छह टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज) खेलने हैं।
भारतीय टीम 18 जून से साउथैम्प्टन के एजस बाउल में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भिड़ेगी। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद टीम इंडिया को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से 14 सितंबर के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।