भारतीय महिला टीम ने गुरुवार को आईसीसी वुमन्स टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और इंग्लैंड के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल होना था, लेकिन बारिश के कारण यह नहीं हो पाया। यहां तक कि टॉस तक नहीं हो पाया। ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने के कारण भारतीय टीम को फाइनल में प्रवेश मिल गया। भारत के फाइनल में पहुंचने के बाद, हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को बधाई देने के लिए क्रिकेट बिरादरी ने ट्विटर का सहारा लिया। भारत की पुरुष क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने महिला टीम को बधाई दी और फाइनल के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
विराट ने ट्वीट कर कहा, ‘@ T20WorldCup के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने पर भारतीय महिला टीम को बधाई। हमें आप लड़कियों पर गर्व है और आप सभी को फाइनल के लिए शुभकामनाएं। @BCCIWomen’ सीमित ओवर फॉर्मेट में भारतीय टीम के मुख्य आधार स्तंभ केएल राहुल ने भी महिला टीम को अपनी बधाई दी है। केएल राहुल ने लिखा, ‘@ T20WorldCup के फाइनल में पहुंचने पर भारतीय महिला टीम को बधाई। गुडलक, कप साथ लेकर घर लौटिए। @BCCIWomen’
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पांच हजार से ज्यादा रन बनाने पहले भारतीय सुरेश रैना ने भी महिला टीम के वर्ल्ड कप जीतने की कामना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘#T20WorldCup के फाइनल में पहुंचने पर @BCCIWomen की बधाई! आगे के सफर में भी आप बहुत अधिक सफल रहें और शानदार जीत हासिल करें, ऐसी कामना है। आगे बढ़ते जाइए।’ वेरी वेरी स्पेशल लक्ष्मण को बारिश के कारण महिला टी20 वर्ल्ड के सेमीफाइनल मैच के धुलने का गम है, लेकिन इस बात की खुशी है कि टीम इंडिया अब फाइनल खेलेगी।
लक्ष्मण ने लिखा, ‘मैच देखना अच्छा होता है, लेकिन #T20WorldCup के फाइनल में जगह बनाने के लिए @BCCIWomen को बहुत-बहुत बधाई। यह ग्रुप स्टेज में 4 में से 4 मैच जीतने का इनाम है। #WomensDay पर होने वाले फाइनल के लिए भारतीय महिलाओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ बता दें कि मैच रद्द होने के बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा था, सेमीफाइनल में भी रिजर्व डे होना चाहिए था। इस संबंध में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने निवेदन भी किया था, लेकिन आईसीसी ने उसे खारिज कर दिया था।