टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जब भी मैदान में उतरते हैं तो कोई न कोई रिकॉर्ड अपने नाम कर ही लेते हैं। नए साल यानी की 2020 के पहला मैच टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी में खेलेगी। इस मैच में भी रन मशीन कोहली के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो सकता है। इससे वह केवल 1 ही रन दूर हैं। खास बात है कि इस रिकॉर्ड को बनाते ही विराट कोहली अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे और टी20 में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।

5 जनवरी को जैसे ही विराट कोहली पहला रन बनाएंगे वह रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे। दोनों खिलाड़ियों के फैंस को अब इस पल का इंतजार है। 75 टी20 मैचों में विराट कोहली ने 2633 रन बनाए हैं वहीं,रोहित शर्मा भी 104 मैच खेलकर 2633 रन पूरे कर चुके हैं। अभी दोनों बराबरी पर हैं। विराट के पास अब यह रिकॉर्ड कुछ समय के लिए पक्का भी रहेगा क्योंकि रोहित शर्मा इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

श्रीलंका के साथ होने वाली इस सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है। रोहित अब 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे। श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी तो दूसरा मैच 7 जनवरी को इंदौर और 10 जनवरी को इस सीरीज का आखिरी मैच पुणे में खेला जाएगा। जसप्रीत बुमराह और शिखर धवन की टीम में वापसी हुई है।