भारत के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर मौजूदा मानसिकता पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पूर्व कप्तान की बल्लेबाजी का जिक्र किया। चोपड़ा ने कहा कि वह कोहली के इस मौजूदा रवैये को देखकर हैरान हैं।
आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे में भारत की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि,’ऐसा विराट कोहली मुझे नहीं याद आ रहा मैंने कब देखा था। वह एक प्रोसेस वाले बल्लेबाज हैं। साउथ अफ्रीका में उन्होंने रन जरूर बनाए लेकिन वह उस तरह के बल्लेबाज नहीं नजर आ रहे थे। यह उनकी एक हैरान करने वाली पारी थी।’ विराट कोहली ने पहले वनडे मुकाबले में 4 गेंदों पर 8 रन बनाए।
इस मैच में विराट ने आते-आते ही बल्ला चलाना शुरू कर दिया। पहली दो गेंदों पर उन्होंने चौके लगाए। तीसरी गेंद पर वह बाल-बाल बचे और चौथी गेंद पर मिसटाइम पुल शॉट खेलकर आउट हो गए। इससे पहले साउथ अफ्रीका में भी उन्होंने फिफ्टी पूरी करने के बाद गैरजिम्मेदाराना स्वीप शॉट खेलकर विकेट गंवाया था।
इसी को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि,’उनकी इन ऑश्चर्यजनक पारियों को देखकर ऐसा लगता है कि उनका दिमाग सही जगह पर और सही परिस्थिति में नहीं है। ऐसा हर खिलाड़ी के साथ होता है और उनके साथ इस वक्त वही हो रहा है।’ गौरतलब है कि विराट कोहली इस मैच में पहली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रहे थे। इससे पहले साउथ अफ्रीका में वह केएल राहुल के नेतृत्व में खेले थे।
विराट कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे से पहले वनडे में भी उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान घोषित किया गया था। फिर साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हारने के बाद उन्होंने टेस्ट की कप्तानी भी छोड़ दी थी। रोहित अब भारत के लिमिटेड ओवर के कप्तान हैं और टेस्ट के नियमित कप्तान की घोषणा होना अभी बाकी है।
वेस्टइंडीज को पहले वनडे में भारत ने 6 विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 8 फरवरी को और आखिरी वनडे 11 फरवरी को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज कोलकाता में होगी। 16, 18 और 20 फरवरी को तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे।
