विराट कोहली दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में क्यों शुमार किए जाते हैं इसका उदाहरण उन्होंने आईपीएल 2023 में अपने प्रदर्शन के जरिए दे दिया। सचिन तेंदुलकर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कोहली एक प्रभावशाली क्रिकेटर तो हैं ही, लेकिन सोशल मीडिया पर भी उनके नाम का डंका बजता है।

टू हाइप ऑडिटर के मुताबिक विराट कोहली भारत और एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली व्यक्ति हैं जबकि वैश्विक स्तर पर वो तीसरे सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। इस मामले में पहले नंबर पर स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं जबकि दूसरे नंबर पर लियोन मेसी का नाम है। वर्ल्ड लेवल पर इन दोनों के बाद यानी तीसरे स्थान पर विराट कोहली का नाम है।

विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ जो शतकीय पारी खेली थी उसके बाद से वो गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके बाद बात चाहे टेस्ट, वनडे या फिर टी20 इंटरनेशनल क्रिेकेट की हो वो लगातार रन बना रहे हैं। वहीं आईपीएल 2023 में उन्होंने अपनी टीम आरसीबी के लिए खूब रन बनाए, लेकिन उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई।

एशिया कप 2022 से टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

एशिया कप 2022 से टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला खूब चल रहा है और तब से लेकर अब तक उन्होंने 30 पारियों में 60.87 की औसत से 1339 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 140.07 का रहा है जबकि उनका औसत 60.87 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं जबकि तीन शतक भी उन 30 पारियों में उन्होंने ठोका है।

आईपीएल 2023 में विराट कोहली का प्रदर्शन

आईपीएल 2023 के 70 लीग मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे। विराट कोहली ने इस सीजन के 14 लीग मुकाबलों में 53.25 की औसत और 139.82 की औसत के साथ 639 रन बनाए जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल थे। वो इस सीजन में आरीसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा बनाने के मामले में दूसरे नबर पर रहे।

टी20 क्रिकेट में विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और अब तक खेले 357 मैचों में उन्होंने 11,965 रन बनाए हैं। विराट कोहली का स्ट्राइक रेट इन मैचों में 133.4 का रहा है और उनका औसत 41.40 का है। उन्होंने इन मैचों में 8 शतक लगाए हैं जबकि 91 अर्धशतक वो जड़ चुके हैं। टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के बल्लेबाज से 1069 चौके व 371 छक्के लग चुके हैं।