भारतीय टीम के बल्लेबाज विराट कोहली इस समय दिग्गजों और फैंस के निशाने पर हैं। मेलबर्न टेस्ट मुकाबले में भी कोहली का बल्ला फ्लॉप रहा। टीम को जब उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी तभी यह खिलाड़ी अपने बल्ले का कमाल नहीं कर पाया है। कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह किंग अब मर गया है। ऑस्ट्रेलिया इससे बहुत खुश है।
साइमन कटीच ने दिया बयान
विराट कोहली ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 36 और दूसरी पारी में 5 रन बनाए। कोहली जब पवेलियन लौट रहे थे तो साइमन कटीच कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने कोहली के बारे में कहा, ‘किंग मर गया है। वह सिर्फ घसीट रहा है। अब किंग बुमराह ने कमान ले ली है। कोहली खुद से काफी निराश है। कोहली को बड़ी पारी खेलनी थी लेकिन वह कर नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया खुद को जिस स्थिति में देख रहा है वह उससे बहुत-बहुत खुश है।’
विराट कोहली का खराब फॉर्म
विराट कोहली ने इस सीरीज के चार मैचों में सात पारियां खेली है। इसमें उन्होंने 167 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। पर्थ टेस्ट मैच के शतक के अलावा कोहली ज्यादातर समय संघर्ष करते हुए नजर आए हैं। बची हुई छह पारियों में उन्होंने 67 रन बनाए हैं। वह 4 पारियों में दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। उन्होंने इस सीरीज में पहले मैच से अब तक 5,100*,7,11,3,36,5 रनों की पारियां खेली हैं जिसे कि निराशाजनक समझा जा रहा है।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
474(122.4)& 234(83.4)
India
369(119.3)& 155(79.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
Australia beat India by 184 runs
विराट कोहली के समर्थन में रवि शास्त्री
इस बीच भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री विराट कोहली के समर्थन में उतरे हैं। शास्त्री का मानना है कि कोहली 3-4 साल और खेलेंगे। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,‘विराट कुछ समय और खेलेंगे। आज (30 दिसंबर) जिस तरह से आउट हुए उसे भूल जाओ। मुझे लगता है कि वह 3 या 4 साल और खेलेंगे। जहां तक रोहित का सवाल है, यह एक कॉल है। टॉप ऑर्डर में उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है।’ यह साल विराट कोहली के करियर के सबसे खराब सालों में हैं। यहां क्लिक करके जानें सारे आंकड़े।