आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम पर कई रिकॉर्ड्स इस लीग में दर्ज है, लेकिन यह बात को उनके अकेले की है। कोहली ने आईपीएल में अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ भी ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो अपने आप में कमाल है और उस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी अन्य जोड़ी के लिए आसान तो नहीं होने वाला है। विराट कोहली ने इस लीग में अब तक आरसीबी के अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल और टीम के मौजूदा कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर कई बेहतरीन कीर्तिमान अपने नाम कर रखे हैं।

विराट की गेल, डुप्लेसिस और एबी डिविलियर्स के साथ बने रिकॉर्ड्स

एबी डिविलियर्स अब आरसीबी दल का हिस्सा नहीं हैं और उन्होंने आईपीएल में खेलना छोड़ दिया है, लेकिन कोहली के साथ उन्होंने कई यादगार रिकॉर्ड अपने नाम कर रखे हैं। आईपीएल में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली और एबी डिविलियर्स हैं और दोनों के बीच कुल 3123 रन की साझेदारी हुई थी। वहीं इस लीग में सबसे बड़ी साझेदारी किसी एक टीम के खिलाफ भी इन्हीं दोनों ने की थी और गुजरात लायंस के खिलाफ दोनों के बीच 229 रन की पार्टनरशिप हुई थी।

कोहली और एबी के बीच आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस की साझेदारी कुल 21 बार हुआ थी, हालांकि कोहली ने क्रिस गेल के साथ ही आरसीबी के लिए 50 प्लस रन की साझेदारी भी इतनी ही बार यानी 21 बार की थी। वहीं कोहली और एबी के बीच 10 बार इस लीग में शतकीय साझेदारी हो चुकी है जो सबसे ज्यादा है तो वहीं इन दोनों के बीच सबसे ज्यादा बार यानी दो बार 200 रन की साझेदारी भी हुई थी। कोहली ने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी एबी के साथ साल 2016 में की थी जो 939 रन की थी और वहीं साल 2023 में उन्होंने एबी के साथ भी 939 रन की साझेदारी की थी।

विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की साझेदारी डुप्लेसिस के साथ साल 2023 में की थी और दोनों के बीच 8 बार फिफ्टी प्लस की पार्टनरशिप हुई थी। वहीं विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स के साथ एक सीजन में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी साल 2016 में की थी और दोनों के बीच यह 5 बार हुआ था जो सबसे ज्यादा है।

कोहली, एबी, गेल और डुप्लेसिस के बीच बने आईपीएल रिकॉर्ड्स

सर्वाधिक पार्टनरशिप रन – कोहली/एबीडी (3123 रन)

सर्वोच्च साझेदारी – कोहली/एबीडी (229 रन बनाम गुजरात लायंस)

सर्वाधिक 50+ साझेदारियाँ – कोहली/एबीडी और कोहली/गेल (21)

सर्वाधिक 100 रन की साझेदारियां – कोहली/एबीडी (10)

सर्वाधिक 200 रन की साझेदारियां – कोहली/एबीडी (2)

एक सीजन में सर्वाधिक रन की साझेदारी – कोहली/एबीडी, कोहली/डुप्लेसिस (2016 में 939, 2023)

एक सीजन में सर्वाधिक 50+ साझेदारियां – कोहली/डुप्लेसिस (2023 में 8)