भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से बात की है। फाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी को खेला जाएगा। उससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण की रिक्वेस्ट पर कोहली ने युवा भारतीय टीम से बात की।
विराट कोहली ने ‘जूम’ कॉल पर एंटीगा के होटल में बैठे भारतीय अंडर-19 टीम के कप्तान यश धुल, राजवर्धन हंगारगेकर और कौशल ताम्बे समेत पूरी टीम से बात की और उन्हें अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने की बधाई दी। साथ ही उन्होंने भारतीय जूनियर खिलाड़ियों को बताया कि अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में खेलने का क्या मतलब है?
आपको बता दें कि 2016 से यह अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का लगातार चौथा फाइनल होगा। इससे पहले 2016 में इशान किशन के नेतृत्व में, 2018 में पृथ्वी शॉ की अगुआई में और 2020 में प्रियम गर्ग की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम ने वर्ल्ड कप फाइनल खेला था। 2018 में टीम चैंपियन भी बनी थी।
गौरतलब है कि विराट कोहली जब जूनियर स्तर पर भारतीय टीम के कप्तान थे तो उनकी टीम ने 2008 में कुआलालम्पुर में दक्षिण अफ्रीका को दबाव भरे फाइनल में हराया था। तब से 14 साल बीत चुके हैं और कोहली सीनियर टीम के कप्तान बनने के बाद अब पूर्व कप्तान भी हो चुके हैं।
कोहली ने अपनी इस वीडियो कॉल में सभी खिलाड़ियों को प्रेरित किया। जिसके बाद राजवर्धन हंगारगेकर ने अपने इस्ंटाग्राम पर लिखा,‘‘विराट कोहली भईया आपके साथ बातचीत करना बहुत अच्छा था। जीवन और क्रिकेट के बारे में आपसे कुछ महत्वपूर्ण चीजें सीखीं जो हमें आने वाले दिनों में बेहतर होने में मदद करेंगी।’’
कौशल ताम्बे ने लिखा,‘‘फाइनल से पहले ‘गोट’ (विराट कोहली) से कुछ महत्वपूर्ण टिप्स।’’ टीम के मुख्य कोच रिषिकेश कानिटकर भी इसमें मौजूद थे। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 96 रनों से हराने के बाद भारतीय टीम ने लगातार रिकॉर्ड चौथे फाइनल में जगह बनाई थी। इस मैच में कप्तान यश ढुल ने शानदार 110 रनों की शतकीय पारी खेलकर टीम के लिए जीत की इबादत लिखी थी।