विराट कोहली 37 साल के हो चुके हैं और अब उनका क्रिकेट करियर अंतिम पड़ाव पर है। टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से वो संन्यास ले चुके हैं और अब भारत के लिए सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेल रहे हैं। वनडे में वो कमाल की बैटिंग कर रहे हैं जिसका नमूना रांची में रविवार को देखने को मिला।

कोहली ने रांची में अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगाया जबकि इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 83वां शतक रहा। यही नहीं कोहली के ओवरऑल क्रिकेट करियर का ये 102वां शतक था। कोहली अब तक अपने क्रिकेट करियर में 40 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं और इसी से समझ में आता है कि उनका नाम आखिर रन मशीन क्यों पड़ा।

अभिषेक शर्मा टी20 क्रिकेट में खेलेंगे 200 रन की पारी पर करना होगा ये काम, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दी सलाह

102 शतक लगा चुके हैं विराट कोहली

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक 102 शतक लगाए हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 37 शतक, लिस्ट ए में 56 सेंचुरी तो वहीं टी20 क्रिकेट में अब तक 9 शतक लगाए हैं। कोहली के फर्स्ट क्लास क्रिकेट, लिस्ट ए क्रिकेट और टी20 क्रिकेट के शतकों को जोड़ दिया जाए तो इसकी संख्या 102 हो जाती है यानी शतकों का शतक वो पूरा कर चुके हैं।

सोमवार से लेकर रविवार तक, कोहली ने सप्ताह के किस दिन लगाए हैं इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा शतक

विराट कोहली के नाम है 40 हजार से ज्यादा रन

विराट कोहली के रन की बात करें तो उन्होंने 156 फर्स्ट क्लास मैचों में 11,485 रन बनाए हैं जबकि 340 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम पर 15,832 रन दर्ज हैं। इसके अलावा 414 टी20 मैचों में उन्होंने 13,543 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में अगर उनके रनों की संख्या को जोड़ दिया जाए तो ये 40,860 हो जाता है यानी अब तक 910 मैच खेल चुके कोहली इतने रन बना चुके हैं। अब अपने क्रिकेट करियर में इतने रन बना चुके कोहली को रन मशीन नहीं कहा जाए तो क्या कहा जाए। वैसे कोहली अभी वनडे खेल रहे हैं साथ ही आईपीएल में भी अभी वो खेलेंगे तो उनके रनों की संख्या में और इजाफा होगा।