Virat Kohli Food Diet Chart: विराट कोहली के सभी फैंस को यह पता होगा कि उन्हें छोले भटूरे बहुत पसंद हैं, लेकिन यह बात कम लोग जानते होंगे कि उन्हें खाने में किस चीज से परहेज है। एक प्रमोशन वीडियो में विराट कोहली ने खाने को लेकर सवालों के जवाब में बताया कि उन्हें खाने में करेला बिल्कुल नहीं पसंद है। साथ ही यह भी बताया कि मलेशिया में एक बार वह तला हुआ कीड़ा खा गए थे।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली का एक वीडियो वायरल हुआ था। उसके बाद खबर आई थी कि जब सपोर्ट स्टाफ का एक सदस्य कोहली के पास छोले भटूरे की प्लेट लेकर पहुंचा तो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने उनसे कहा कि उन्होंने छोले भटूरे नहीं, छोले कुलचे मंगाए थे। उस समय वह हेड कोच राहुल द्रविड़ से कुछ बात भी कर रहे थे।
नीचे विराट कोहली से पूछे गए सवालों पर एक नजर
सवाल: जीवन में सबसे अजीब चीज कौन सी खाई है?
विराट कोहली: मैं मलेशिया गया हुआ था। मैंने गलती से एक डिश ऑर्डर कर दी। शायद वह कोई कीड़ा था। कीड़े को फ्राई किया गया था। मैंने उसे खा लिया। मुझे उस डिश से नफरत हो गई।
सवाल: ऐसी चीजे जिसे कभी भी खाना पसंद नहीं करेंगे?
विराट कोहली: अब मैं शाकाहारी हो गया हूं, लेकिन कभी भी करेला नहीं खाता। मुझे करेले से नफरत है।
छोले-भटूरा है विराट कोहली का चीट मील
सवाल: आपका चीट मील क्या है?
विराट कोहली: मेरा चीट बहुत साधारण है। छोले-भटूरे। इसमें कोई शक नहीं।
सवाल: कौन सी चीज आपको स्टाइलिश नहीं लगती?
विराट कोहली: कोई इंसान अपने बड़ों से रूखा व्यवहार करता है तो वह चीज मुझे कतई स्टाइलिश नहीं लगती।
सवाल: आपका सबसे खराब फैशन क्या था?
विराट कोहली: पहले मैं हील वाले जूते पहनता था। मेरे जूते पीछे ही नहीं, बल्कि पूरे ऊंचे होते थे। अब मैं वैसे जूते पहनने के बारे में सोच भी नहीं सकता। वैसे मुझे प्रिंटेड शर्ट्स बहुत पसंद हैं।
राहुल द्रविड़ ने ठुकरा दिया था विराट कोहली का छोले-भटूरे खाने का ऑफर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के छोले-भटूरों का भी जिक्र किया था। राहुल द्रविड़ ने कहा था कि लोग यह कह रहे थे कि विराट ने छोले-भटूरे मंगवाए हैं। लेकिन नहीं, वे छोले-भटूरे नहीं, छोले-कुल्चे थे। विराट ने मुझे भी छोले-कुल्चे ऑफर किए थे। मैंने यह कहकर मना कर दिया था कि पचास साल का हूं और इतना ज्यादा कोलेस्ट्रॉल नहीं ले सकता।