Greatest cricket of 21st century: क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान पर अपने खेल के दम पर खूब नाम कमाया और क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन किया, लेकिन जब बार 21वीं सदी की हो तो इसमें भी ऐसे क्रिकेटर्स की कोई कमी नहीं है जिन्होंने अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है साथ ही साथ अपने खेल के दम पर दुनिया भर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। अब एक सर्वे किया गया है जिसमें 21वीं सदी के टॉप 10 बेस्ट क्रिकेटर्स का चयन किया गया। इसमें 3 भारतीय हैं, लेकिन टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विनर बनाने वाले रोहित शर्मा का नाम इसमें नहीं है।

कोहली टॉप पर, लेकिन रोहित शर्मा टॉप 10 से गायब

दरअसल SABC SPORT के द्वारा एक सर्वे किया गया जिसमें क्रिकेट फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने हिस्सा लिया। इन सबने वोटिंग के जरिए 21वीं सदी के टॉप 10 क्रिकेटर्स का चयन किया और इसमें विराट कोहली को पहला स्थान मिला। यानी इस सर्वे के मुताबिक विराट कोहली 21वीं सदी से ग्रेटेस्ट क्रिकेटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। टॉप 10 की लिस्ट में विराट कोहली के अलावा भारत के जसप्रीत बुमराह हैं जो 8वें स्थान पर हैं तो वहीं टीम इंडिया को दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं। हैरानी की बात ये है कि इस सर्वे के द्वारा चुने गए टॉप 10 की लिस्ट में रोहित शर्मा नहीं हैं।

इस लिस्ट में विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स हैं जो कोहली के साथ आईपीएल में आरसीबी के लिए खेल चुके हैं। तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं जबकि चौथे स्थान पर श्रीलंका के पूर्व कप्तान व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा मौजूद हैं। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन पांचवें नंबर पर हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ छठे नंबर पर हैं। इस सूची में सातवें नंबर पर जो रूट हैं जबकि हाशिम अमला 9वें स्थान पर हैं।

SABC SPORT द्वारा चुने गए 21वीं सदी के महानतम क्रिकेटर्स

1) विराट कोहली
2) एबी डिविलियर्स
3) जेम्स एंडरसन
4) कुमार संगकारा
5) डेल स्टेन
6) स्टीव स्मिथ
7) जो रूट
8) जसप्रीत बुमराह
9) हाशिम अमला
10) एमएस धोनी